प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला विपक्ष को भारी पड़ रहा है। रविवार 3 मार्च को पटना रैली में सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की मौजूदगी में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के पिता आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ‘मोदी क्या है? मोदी के पास कोई परिवार ही नहीं है।’ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पति लालू यादव का ये बयान आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सफाए का बड़ा कारण बन सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मार्च को चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है। ये नौजवान यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां, माताएं, बहनें यही मेरा परिवार है। आज देश का हर गरीब ये मेरा परिवार है। देश के कोटि-कोटि बच्चे बुजुर्ग ये मोदी का परिवार है। जिसका कोई नहीं है वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत मेरा परिवार… मेरा भारत मेरा परिवार यहीं भावनाओं का विस्तार लेकर के मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा। इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है। मैं हूं मोदी का परिवार… मैं हूं मोदी का परिवार।’
मेरा भारत- मेरा परिवार !
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है-
मैं हूं मोदी का परिवार ! pic.twitter.com/KvOUoSePJc
देश आपसे जवाब चाहता है कि आपने मुंडन क्यों नहीं करवाया? #I_Love_You_Lalujipic.twitter.com/q5SmzToxGb
— Priyanka Deshmukh (@anarkaliofara) March 4, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के यह कहते ही बीजेपी के सारे नेता और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया और उसमें “मोदी का परिवार” जोड़ दिया। इसके बाद देश भर में आम लोगों के बीच भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” जोड़ने की होड़ लग गई।
“मैं भी चौकीदार” की तरह मैं भी “मोदी का परिवार” बीजेपी का चुनावी नारा बन गया है। मोदी का परिवार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आप भी देखिए किस तरह से लोग अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लगा रहे हैं।
मैं हूं मोदी जी का परिवार
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) March 4, 2024
140 करोड़ देशवासी हैं 'मोदी जी का परिवार #ModiKaParivar pic.twitter.com/i3huDR5fsd
मैं हूँ मोदी का परिवार…#ModiKaParivar pic.twitter.com/l9rafE3HET
— Kamaljeet Sehrawat (मोदी का परिवार) (@kjsehrawat) March 4, 2024
लालू यादव ने चुनाव के ठीक पहले बड़ी गलती कर दी? चुनाव के ठीक पहले लालू यादव के बयान को भुनाने में लगी भाजपा। लालू यादव ने कहा कि- मोदी के पास परिवार नहीं है। अब भाजपा के सभी नेता कार्यकर्ता कैंपेन चला रहे हैं कि - "मैं भी मोदी का परिवार"। क्या लगता है PM मोदी इस एक बार फिर जनतासे… pic.twitter.com/3rP0q3jUmz
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) March 4, 2024
लालू प्रसाद यादव के निजी हमले के बाद बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपने प्रोफ़ाइल में जोड़ा
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) March 4, 2024
‘मोदी का परिवार’
राजनीति में इसे नेहले पर देहला कहते हैं pic.twitter.com/W985We1kTk
No comments:
Post a Comment