मीलॉर्ड ने मोदी को गाली देने के लिए ही छोड़ा था केजरीवाल को; सबको याद रहे कि मोदी कहीं नहीं जाएगा

 सुभाष चन्द्र

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दत्ता को यह अच्छी तरह पता था कि केजरीवाल जेल से निकलते ही प्रधानमंत्री मोदी पर बरसेगा और शायद यही असली लक्ष्य था कि मोदी को गाली बकने वालों की फ़ौज बढ़ाई जाए। लेकिन जजों और केजरीवाल को याद रखना चाहिए कि मोदी कहीं नहीं जाने वाला और वह अगर अपनी सी पर आ गया तो तुम लोगों को कहीं का नहीं छोड़ेगा 

जस्टिस खन्ना ने जिस तरह कानून में गोलमाल करके केजरीवाल के पक्ष में काम किया है, उसी तरह कानून में उंगली बाजी करके मोदी भी आपको CJI बनने से रोक सकता है और फिर आपको याद आएगा केजरीवाल पर यह फैसला लेकिन फिर केजरीवाल आपके लिए कुछ नहीं कर सकेगा और न वो लोग कुछ कर पाएंगे जो आपके पीछे फैसले के लिए खड़े थे 

केजरीवाल भी याद रखे कि जिसे वह गली गली “चौथी पास राजा” कहता फिरता था, अभी उस “अनपढ़” प्रधानमंत्री की एक एजेंसी ने 50 दिन की जेल की हवा खिला कर बस एक trailer दिखाया है, अभी picture बाकी है जो बहुत लंबी चलेगी

लेखक 
चर्चित यूटूबर 
केजरीवाल, तुम यह भूल जाओ, मोदी किसको हटाएंगे और किसके साथ उन्होंने क्या किया क्योंकि ये उनका अपनी पार्टी का मामला है और तुम इस तरह की बकवास करके किसी को किसी के खिलाफ भड़का नहीं सकते क्योँकि पूरी पार्टी मोदी के साथ खड़ी है जबकि तुम अपनी लुगाई को CM नहीं बना सके क्योंकि सब बगावत करने को तैयार थे 

यह भी याद रखो कि जिस योगी को तुम हटाने के सपने देख रहे हो, वो ही अगर प्रधानमंत्री बन गए तब तुम्हारी क्या हालत होगी, तुम कल्पना भी नहीं कर सकते और ऐसी हालत तो अमित शाह भी कर देंगे अगर उन्हें मौका मिल गया

तुम अपनी तरफ देखो केजरीवाल, ऐसा कौन सगा है “आप” में जिसे तुमने नहीं “ठगा” तुमने तो पार्टी को जन्म देने वालों को Systematically दूध में से मक्खी की तरह से निकाल कर फ़ेंक दिया शांतिभूषण का 4 करोड़ भी डकार गए जो उन्होंने पार्टी के लिए दिए थे

तुमने पार्टी के जो लोग निपटा दिए  उनकी लिस्ट यह रही -

- अन्ना हजारे; 

-प्रोफेसर आनंद कुमार;

-किरण बेदी; 

-शाजिया इल्मी; 

-अलका लांबा; 

-प्रशांत भूषण और उसके पिता शांति भूषण; 

-कपिल मिश्रा;  

-आशीष खेतान; 

-मयंक गांधी; 

-आशुतोष; 

-मधु भादुड़ी; 

-अंजली दमानिया; 

-विनोद कुमार बिन्नी;  

-कैप्टन जी आर गोपीनाथ; 

-अशोक अग्रवाल; 

- एस पी उदय कुमार; 

-एम एस धीर; 

-मौलाना काज़मी; 

 -एडमिरल रामदास; 

-योगेन्द्र यादव उर्फ़ सलीम खान;  

-अश्विनी उपाध्याय;

 -कुमार विश्वास; 

-ताहिर हुसैन को दंगे करवा कर;

- अमानतुल्लाह को वक्फ घोटाले में फंसा कर;चुप करा कर और 

सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और सिसोदिया को शराब घोटाले में फंसा कर बर्बाद कर दिया लेकिन अब लपेटे में खुद भी आ गया 

प्यारेलाल तेरा लंबे टाइम के अंदर जाना तय है, चार दिन की चांदनी के बाद अंधेरी रात बहुत लंबी और घनी होगी शराब घोटाले के अलावा गुरपतवंत सिंह पन्नू से 135 करोड़ लेने के चक्कर में देशद्रोह क्या दिन दिखाएगा, इसके सपने देखने शुरू कर दे क्योंकि “अनपढ़” राजा तेरा बाजा बजा कर रहेगा

No comments: