“आप” की प्रतिनिधि बन गई स्पेशल जज न्याय बिंदु; केजरीवाल को जमानत देना महंगा पड़ सकता है मैडम; केजरीवाल को संवैधानिक पद की गरिमा को गिराने का अधिकार नहीं। तिहाड़ में रहते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दो; बिंदु जी के बैंक खातों और assets की जांच होनी चाहिए।

सुभाष चन्द्र 

जिस तरह आनन फानन में स्पेशल जज न्याय बिंदु ने केजरीवाल को जमानत देने का आदेश दिया, वह उन्हें किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकता है। अपने आदेश में जो बातें न्याय बिंदु ने कही, वह बातें केजरीवाल के वकील और “आप” पार्टी कहती रही है न्याय बिंदु को इस मामले में हाथ डालना ही नहीं चाहिए था क्योंकि केस के सुनवाई स्पेशल जज कावेरी बवेजा कर रही थी जो MP-MLA कोर्ट के मामलों के लिए मनोनीत हैं

एक बात स्पेशल जज बिंदु ने कही जो सबसे ज्यादा आपत्तिजनक है कि हजारो पन्नों का रिकॉर्ड पढ़ने का किसके पास टाइम है और जमानत पर छोड़ दिया जैसे छोड़ने की कीमत पकड़ रखी थी वरना तो पढ़ने देती सब कुछ कावेरी बवेजा को तुम्हें किसने कहा था कि आज ही आदेश देना है और आपके आदेश से “आपिए” तो ऐसे खुश हुए जैसे स्पेशल जज बिंदु ने कोई ऐसा बिंदु पकड़ लिया जिससे केजरीवाल को जमानत देना जरूरी हो गया और उसे जमानत नहीं मिली बल्कि वो तो “बरी” हो गया आरोपों से

लेखक 
चर्चित YouTuber 
बड़ा रिकॉर्ड पढ़ने की बात कावेरी बवेजा ने भी की थी जब उन्होंने ED के आरोपपत्र पर संज्ञान लेना था और इसलिए उन्होंने order की तारीख 9 जुलाई कर दी यानी एक महीना बाद नाकि तुरंत संज्ञान लेने के आदेश कर दिया जैसे बिंदु ने जमानत देने के कर दिए तुरंत

न्याय बिंदु को इतना भी पता नहीं कि केजरीवाल ने हाई कोर्ट में ED के सामने पेश होने की शर्त लगाईं थी कि उसकी गिरफ़्तारी न हो लेकिन उन्होंने मानी नहीं और ED द्वारा सबूत दिखाने पर यहां तक कहा कि इसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया और शाम को उसी दिन ED ने गिरफ्तार कर लिया 

गौर करने की बात है कि न्याय बिंदु को पूछना था कि केजरीवाल गिरफ़्तारी से क्यों पीछे भाग रहा था? क्यों नहीं अब तक अपने electronic devices का पासवर्ड दिया? इसके पीछे भी बहुत बड़ी साज़िश है। शंका व्यक्त की जा रही है कि electronic devices का पासवर्ड देते ही घोटालों का अम्बार सामने आ जाएगा। यह भी शंका है कि शायद पूरा परिवार ही तिहाड़ जा सकता है। अटकलें गलत भी हो सकती हैं। 

न्याय बिंदु ने इस बात से भी आंखें मूंद ली कि हाई कोर्ट की जज स्वर्णकांता शर्मा ने सिसोदिया को मई में जमानत देने से मना करते हुए कहा था कि सिसोदिया एक Powerful व्यक्ति हैं जो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं केजरीवाल तो जब सिसोदिया से भी ज्यादा शक्तिशाली है, तो उसे तो जमानत मिलनी ही नहीं चाहिए फिर भी दी बिंदु मैडम ने

न्याय बिंदु को यह भी याद नहीं रहा कि दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि ED ने कानून का पालन किया है लेकिन बिंदु जी सारा कुसूर ED का बता रही थी

न्याय बिंदु ने केस की नज़ाकत को समझा ही नहीं और लगता है केजरीवाल गैंग से ट्यूशन पढ़ा हुआ था जो जमानत देते हुए शर्त लगाईं कि केजरीवाल जांच में बाधा नहीं डालेंगे जो व्यक्ति ED के 9 summons पर पेश नहीं हुआ, उससे आप कैसे उम्मीद कर गई बिंदु कि वह जांच में बाधा नहीं डालेगा 9 summons पर पेश न होना सबसे बड़ी बाधा पैदा करना था जांच में

दूसरे, केजरीवाल से आज तक किसी भी कोर्ट ने यह नहीं पूछा कि गिरफ़्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अपने पास जरुरी मंत्रालय क्यों नहीं रखे, लूट के सरगना बनने मुख्यमंत्री बन गए? कौन-सी ईमानदारी दिखा रहे हो? यह ईमानदारी है या छल कपट? मुख्यमंत्री रहते जेल में रहना पद का खुलेआम अपमान है। सर्वश्री लालू यादव और सोरेन ने भी गिरफ्तार होने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन केजरीवाल ने नहीं, क्यों? केजरीवाल को संवैधानिक पद की गरिमा को गिराने का अधिकार नहीं।     

यह तो अच्छा हुआ कि आज ही ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर दी और कोर्ट ने जमानत पर रोक लगा दी सबसे बड़ा सबूत न्याय बिंदु के “आप” से मिले हुए होने का यह है कि जब ED ने कहा कि हमें 2 दिन का समय दीजिए अपील करने के लिए तो उसे तुरंत खारिज कर दिया कई मामलों में जब किसी को सजा होती है तो कुछ समय के सजा को निलंबित कर दिया जाता है जिससे वह अपील कर सके बिंदु जी लगता है केजरीवाल गिरोह के किसी लालच में थी जो ED की कोई बात सुनना ही नहीं चाहती थी लोग पूछ सकते हैं कितनी बक्शीश मिली बिंदु जी को केजरीवाल को छोड़ने के लिए बिंदु जी के बैंक खातों और assets की जांच होनी चाहिए

दिल्ली हाई कोर्ट से बिंदु के आदेश पर रोक लगना और गली गली उस पर चर्चा होना बिंदु को किसी मुसीबत में डाल सकता है

No comments: