![]() |
डीएमके नेताओं ने अन्नामलाई की फोटो लगाकर काटा बकरा (फोटो साभार: वायरल वीडियोज) |
जिस तरह बीजेपी उम्मीदवार अन्नामलाई की हार DMK मना रही है, I.N.D.I. गठबंधन को वोट देने वालों में अगर .00000001%भी शर्म हो, कसम खानी होगी कि भविष्य में कभी इस गठबंधन को वोट नहीं देंगे। और अगर जातपात और मजहब की आड़ में ऐसी डूब मरने वाली गन्दी सियासत करनी है, जो साबित करेगी कि तुम भारत विरोधी उपद्रवियों के हाथ एक कठपुतली हो। गठबंधन के किसी भी नेता ने विरोध कर इन्हें दण्डित करने की आवाज़ नहीं उठाई। मतलब अगर देश में I.N.D.I. गठबंधन की सरकार बन गयी होती उस स्थिति में देश में कितना उपद्रव मच रहा होता।
DMK members slaughtered a goat on picture of Annamalai to celebrate their victory in Coimbatore.
— Mute hindu🤐 { Yogi ka parivar } (@Mute_hindu) June 6, 2024
This is pure hatred. This action is more than just simple beheading.
Annamalai is a son of a farmer & his family rear goats. In the past, DMK has mocked Annamalai over Goat farming. pic.twitter.com/BqTCcIIX82
Amount of hatred is just too much
— Ar. Fenil Solanki (@FenilSolanki18) June 6, 2024
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि डीएमके कार्यकर्ता सिर्फ बकरे का गला नहीं काट रहे बल्कि प्रतीकात्मक तौर पर भाजपा अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करते दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसे शेयर करके सवाल किए हैं कि ये क्या अन्नामलाई की फोटो लगाकर इस तरह बकरे का सिर काटना निर्मम हत्या करने के इशारे को नहीं दर्शता।
Celebrating the setback for TN BJP Chief @annamalai_k in #Coimbatore #TamilNadu, #DMK cadre parade a goat (hinting at #Annamalai ) at their party HQ in #chennai
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) June 4, 2024
DMK had earlier said it would be "Goat Biriyani" in Coimbatore..
(BJP State Prez is 2nd and trails by 24K votes) pic.twitter.com/Gc00Xsu3Qv
Don't celebrate other's setbacks, time will come Annamalai ji will prove his strength, this is not a real victory,
— Baskaran Ayyakannu Servai (@Baskara68593286) June 4, 2024
लोगों ने ऐसी हरकत करने वाले डीएमके कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है। कहा जा रहा है कि ऐसा करके अन्नामलाई के बैकग्राउंड का भी मखौल उड़ाया गया है। वो किसान परिवार से हैं और बकरी पालन का काम भी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने पहले कहा भी था कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, उनके पास सिर्फ कुछ बकरियाँ हैं। यही वजह है कि उनकी तस्वीर बकरे पर लगा उसका सिर काटा गया है।
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कोयंबटूर में डीएमके कार्यकर्ताओं ने जश्न के तौर पर ऐसी हरकत को अंजाम दिया है। पहले उन्होंने ऐलान किया था कि अन्नामलाई हारे तो बकरे की बिरयानी बनेगी। इसके बाद नतीजे देख मटन बिरयानी बनी और डीएमके कार्यकर्ताओं को समर्थकों में बँटी।
इस तरह प्रतीकात्मक हत्या दिखाए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2022 में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा का पुतला बनाकर उसे सरेआम सड़क पर फाँसी देने की घटना कर्नाटक के बेलगावी में सामने आई थी। इसके अलावा साल 2021 में केरल में पीएफआई ने एक रैली आयोजित की थी। इस रैली में आरएसएस की ड्रेस पहनाकर हिंदुओं के नरसंहार को दर्शाया गया था।
मालूम हो कि भले ही ये प्रतीकात्मक तौर पर किए गए प्रदर्शन हिंसा में नहीं आते लेकिन ये उस भीड़ की मानसिकता को जरूर उजागर करते हैं जो प्रतिद्वंदियों को मारने को अपनी बहादुरी मानते हैं।
No comments:
Post a Comment