यह भी एक रोचक डाटा है जिसके अनुसार नरेंद्र मोदी की सरकार में मुख्य पदों पर बैठे सभी व्यक्ति आज़ादी के बाद जन्मे है। केवल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज़ादी के पहले के थे।
दूसरी तरफ मनमोहन सिंह की दूसरी सरकार में (2004 - 2009) लगभग सभी आज़ादी के पहले जन्मे बुजुर्ग थे। ममता बनर्जी का जन्म 1955 का था जो कांग्रेस छोड़ गई। इसके अलावा सलमान खुर्शीद 1953 के हैं, पवन बंसल 1948 और गुलाम नबी आज़ाद 1949 के थे।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
रामनाथ कोविंद (पूर्व राष्ट्रपति) 01 अक्टूबर, 1945
द्रौपदी मुर्मू (राष्ट्रपति) 20 June 1958
जगदीप धनखड़ (उप राष्ट्रपति) 18 मई 1951
हरिवंश नारायण सिंह (उप सभापति) 30 जून, 1956
नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) 17 सितंबर 1950
राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री) 10 जुलाई 1951
अमित शाह (गृह मंत्री) 22 अक्टूबर 1964
डॉ एस जयशंकर (विदेश मंत्री) 09 जनवरी 1955
निर्मला सीतारमण(वित्त मंत्री) 18 अगस्त 1959
नितिन गडकरी (परिवहन) 27 मई 1957
अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री) 18 जुलाई 1970
पीयूष गोयल (वाणिज्य) 13 जून, 1964
योगी आदित्यनाथ (CM उप्र) 5 जून 1972
मोहन भागवत (संघ प्रमुख) 11 सितंबर 1950
मनमोहन सिंह (प्रधानमंत्री) 26 सितंबर 1932
सोनिया गांधी (सुपर प्रधानमंत्री) 9 दिसंबर 1946
प्रणब मुख़र्जी (वित्त मंत्री) 11 दिसंबर 1935
चिदंबरम (गृह मंत्री) 16 सितंबर 1945
शरद पवार (कृषि मंत्री) 12 दिसंबर 1940
के वी थॉमस 10 मई, 1946
ए के अंटोनी 28 दिसंबर 1940
सुशील कुमार शिंदे 04 सितंबर 1941
ममता बनर्जी 05 जनवरी, 1955
पवन कुमार बंसल 16 जुलाई 1948
मल्लिकार्जुन खड़गे 21 जुलाई 1942
एस एम कृष्णा 01 मई, 1932
वीरप्पा मोइली 12 जनवरी, 1940
कमलनाथ 18 नवंबर, 1946
सलमान खुर्शीद 01 जनवरी, 1953
गुलाम नबी आज़ाद 07 मार्च 1949
No comments:
Post a Comment