मध्यप्रदेश में 3 साल की बच्ची से कासिम रेहान ने किया दुष्कर्म, सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर से जिम्मेदार साबित हुआ इस घिनौने अपराध के लिए

सुभाष चन्द्र 

भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल के 28 वर्षीय टीचर कासिम रेहान ने स्कूल की 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जो बच्ची उसे प्यार से Daddy Uncle कहती थी, उसी का भरोसा कासिम ने कुचल कर बच्ची को रौंद दिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उछल कर कह दिया कि राज्य रेप कैपिटल बन गया लेकिन ये भूल जाते हैं राजस्थान की हालत क्या थी जहां कांग्रेस राज में आए दिन बच्चियों को निशाना बनाया जाता था और यह कांग्रेस कोलकाता के भयानक रेप/हत्याकांड पर खामोश रही है  

आप सोचिए कासिम रेहान जैसे अपराधियों को बल कहां से मिलता है? उन्हें बल मिलता है सुप्रीम कोर्ट से जिसके जज और उनके परिवार कभी अपराध का शिकार नहीं होते, उनके परिवारों की कभी 3-4 की बच्चियों के साथ कुछ अपराध नहीं हो सकता और इसलिए वो कहते हैं “Every Sinner has a Future”.

 

याद कीजिए मध्यप्रदेश के ही Seoni जिले की एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ 2013 में मोहम्मद फ़िरोज़ ने बलात्कार कर हत्या कर दी थी और उसे ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई जिसकी हाई कोर्ट ने भी पुष्टि की थी लेकिन 9 साल के बाद 20 अप्रैल, 2022 को चीफ जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस रविंद्र भट और जस्टिस बेला त्रिवेदी की पीठ ने उसकी फांसी की सजा ख़त्म कर 20 साल की कैद में बदल दी और प्रवचन दिए कि “Every Sinner has a Future and Every Saint has a past”.

लेखक 
चर्चित YouTuber 
इसलिए मेरा मानना है कि कासिम रेहान के अपराध के लिए सीधे सीधे सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है

क्या ऐसा जघन्य अपराध करने वाले के घर पर भी बुलडोज़र नहीं चलना चाहिए? लेकिन कांग्रेस परिवार से आने वाले जस्टिस बीआर गवई ने तो बुलडोज़र पर बैन लगा दिया जबकि मैं तो कहता हूँ ऐसे व्यक्ति का तो अगर वैध घर भी है, तो भी उसे गिरा देना चाहिए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि जब कोलकता का अपराध हो रहा था तब अन्य अपराधी दूसरी जगह अपना शिकार ढूढ़ रहे थे मोहम्मद फ़िरोज़ के फांसी की सजा के छूटने और बुलडोज़र पर रोक लगने से कासिम रेहान जैसे अपराधियों को भय से मुक्ति मिली 

और भी कई मामले सामने आये हैं बच्चियों से दुष्कर्म के और उनमे भी कठोर दंड से पहले बुलडोज़र की जरूररत है बदलापुर में जून में एक स्कूल के सफाई कर्मचारी ने एक नहीं दो दो 4 वर्षीय बच्चिओं के साथ दुष्कर्म किया, जब तक फैसला होगा घर से बेघर करना उचित कार्रवाई होगी लेकिन मीलॉर्ड के दिल में बहुत रहम है अपराधियों के लिए भेड़ियों के आतंक से उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र परेशान हैं लेकिन इंसानी भेड़ियों ने तो देश भर में कहर ढाया हुआ है फिर भी ये दरिंदे ऐसे “पापी” हैं जिनका कोई “भविष्य” होना चाहिए

No comments: