गणपति को गिरफ्तार करने की सिद्धारमैया को मिली सजा, अब मुकदमा चलेगा; कांग्रेस क्या हाई कोर्ट के जज को भी खदेड़ देगी?

सुभाष चन्द्र

अभी गणेश चतुर्थी के चलते 16 सितंबर को बेंगलुरु में भगवान गणेश की मूर्ति को बंदी बना कर अपनी ताकत दिखाते हुए मुस्लिमों को खुश करने के लिए पुलिस वैन में ले गई थी सिद्धारमैया की पुलिस 

एक हफ़्ते बाद ही नतीजा मिल गया और आज कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस नागाप्रसन्ना ने राज्यपाल द्वारा MUDA घोटाले में सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने के आदेश को सही माना और उसके खिलाफ सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी जस्टिस नागाप्रसन्ना ने कहा कि गवर्नर के आदेश में कोई application of mind की कमी नहीं है जो याचिका सिद्धारमैया ने दायर की है, उसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि MUDA की कार्रवाई के लाभार्थी सिद्धारमैया की परिवार के थे और कोई भी परिवार के बाहर का नहीं था। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
कर्नाटक को कंगाल बना कर सिद्धारमैया मुस्लिम तुष्टिकरण पर पूरी लगन के साथ काम कर रहा है राज्य में पहले हिज़ाब की अनुमति देकर स्कूलों को रंग बिरंगा कर दिया और अभी स्कूलों में उर्दू को अनिवार्य कर दिया है लेकिन खज़ाना खाली है सरकार का

MUDA (Mysore Urban Development Authority) ने सिद्धारमैया की पत्नी B M Parvathi की 3.16 एकड़ अधिग्रहण की गई आधी भूमि के बदले उसे 50% Developed Sites आबंटित की और यह घोटाला करीब 4000 करोड़ का था उन्हें ये 14 Sites विजयनगर में 2022 में दी गई यह स्कीम 2020 में लागू की गई थी जिसे सिद्धारमैया ने 2023 में बंद कर दिया जाहिर है लाभ लेने के बाद

जब 17 अगस्त को राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी तब राज्य कांग्रेस के नेता D'Souza ने राज्यपाल को धमकी देते हुए कहा था कि या तो सिद्धारमैया के खिलाफ ऑर्डर वापस लो वरना बांग्लादेश जैसे हालात भुगतने के लिए तैयार रहो अब तो लगता है कांग्रेस को राज्यपाल और जस्टिस नागा प्रसन्ना दोनों के खिलाफ “बांग्लादेश” दोहराना पड़ेगा

अब सिद्धारमैया इस हाई कोर्ट की single judge bench के आदेश के खिलाफ अपील करेंगे  अभी भी शायद भगवान का दिया हुआ दंड समझ नहीं आएगा

No comments: