लेबनान में जिस तरह एक दिन Pager धमाके हुए और अगले दिन रेडियो, वाकी टाकी, लैपटॉप और मोबाइल में धमाके हुए, वे अकल्पनीय है। जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली लेकिन हिज़्बुल्ला का आरोप इजराइल पर है और कुछ दिन पहले ही हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ने कहा था कि मोबाइल इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि उससे दुश्मन को Location का पता चलता है।
कुछ विदेशी समाचार एजेंसियों के अनुसार कुछ महीने पहले हिज़्बुल्ला ने ताइवान की किसी कंपनी को 5000 पेजर का आर्डर दिया था जिन्हें रासते में ही इज़रायल ने intercept कर हर पेजर में 3 ग्राम PETN विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट और पोटैशियम नाइट्रेट के साथ मिला कर फिट कर दिए और उन्हें रिमोट से activate कर ब्लास्ट करा दिए।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
अगर यह इज़रायल ने किया है तो उसने ये एक आईडिया दे दिया भारत के दुश्मन देशों को। कुछ तो देश तो भारत के साथ खुली दुश्मनी करते हैं जिनके साथ हमारे देश के भीतरी दुश्मन भी मिले हुए हैं और कुछ देश ऐसे मित्र हैं जो भारत में बांग्लादेश की तरह तख्तापलट चाहते हैं लेकिन वो भी छिपे हुए दुश्मन है। ये देश सक्षम हैं भारत में ऐसे ब्लास्ट करने में क्योंकि Technology कोई भी Develop की जा सकती है।
चीन के ऊपर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि जो देश कोरोना देकर पूरे विश्व को हिला सकता है वह ऐसे धमाके भी कर सकता है जब उसका साथ देनी वाली कांग्रेस हो और राहुल गांधी हो जिसके साथ उसका MOU है। चीन जब प्लास्टिक का चावल और अन्य फर्जी सामान बना कर भेज सकता है तो क्या नहीं कर सकता। अभी हाल ही में उसका जहरीला लहसुन नेपाल के जरिए भारतीय बाज़ारों में भेजा जा रहा है।
उधर पाकिस्तान किसी के साथ भी कोई भी षड़यंत्र कर सकता है, हालांकि यह बात मज़ाक लगेगी पाकिस्तान के बारे में लेकिन खाली मन शैतान का घर होता है, आज पाकिस्तान की वजह से कई देशों के पास परमाणु बम बनाने की तकनीक पहुंची है। अमेरिका जैसे देश और उसके George Soros जैसे गुर्गे भारत को दहलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यह हमें याद रखना चाहिए।
भारत में कंप्यूटर इंडस्ट्री की भरमार है, विदेशों से भी आते हैं, 200 से ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनियां है और कितने ही electronic product बनते भी हैं और आयात भी होते हैं। इन सभी पर निगरानी रखनी पड़ेगी जिसके लिए Multi-Layer checking होनी बहुत जरूरी है।
मेरी आशंकाएं निराधार भी हो सकती हैं लेकिन जब भारत बाहरी और भीतरी दुश्मनों से घिरा हुआ है तो सावधानी बहुत आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment