पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे में ख़त्म करने की धमकी दी, फिर पता नहीं क्या हुआ, टसुए बहा रहा था; आतंकियों के पैसे पर पलने वाला Bollywood आज खुद भय से कांप रहा है

सुभाष चन्द्र

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जिस तरह दशहत बढ़ने लगी है। उस बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गैंग को खुली चुनौती दे डाली है।

पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के X पर लिख कर लॉरेंस बिश्नोई को ख़त्म करने की बात करते हुए कहा -

“यह देश है या हिजड़ों की फ़ौज,

एक अपराधी जेल में बैठ कर चुनौती दे 

लोगों को मर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं -

कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया 

अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला 

कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई 

जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 

ख़त्म कर दूंगा”

ये पोस्ट उसने 13th अक्टूबर को 3.48 बजे डाली थी लेकिन यानी 14th अक्टूबर का उसका एक बयान रोते हुए Instagram पर देखा गया। अब ये नहीं पता कौन उसे मारने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो टसुए बहाते हुए कह रहा था कि -

लेखक 
चर्चित YouTuber 
“साले अब हम दिखाते हैं गुंडई, मेरे गार्ड से पूछिएगा, मेरा गार्ड नहीं होता तो मार देता ये मुझे ये लोग, मैं SP को फ़ोन किया नहीं उठाया, IG को किया नहीं उठाया, CM को किया नहीं उठाया, उनके PA ने उठाया, उनको बोला हम पर हमला किया गया है” 

अब इंस्टाग्राम के वीडियो से पता नहीं चल रहा किसने हमला किया पप्पू पर लेकिन हो सकता है बिश्नोई के किसी गुर्गे ने हड़काने के लिए किया हो कि बेटा ये अंतिम चेतावनी है, मुंह बंद रख 

लेकिन पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई को निपटाने के लिए कानून की अनुमति क्यों मांग रहा है क्योंकि जब लॉरेंस गैर कानूनी तरीके से लोगों को निपटा रहा है तो पप्पू भी गैर कानूनी तरीके से उसे निपटा दे, क्या प्रॉब्लम है भाई 

कभी गुलशन कुमार की दाऊद के गुर्गों द्वारा हत्या पर पूरा Bollywood जश्न मना रहा था और सुशांत सिन्हा की मौत का भी कोई गम नहीं था लेकिन आज गरीबों के कथित मसीहा की हत्या पर ऐसे रो रहा है Bollywood जैसे उनके अब्बा को मार दिया गया हो।  2900 करोड़ की networth का सलमान खान और पूरा Bollywood खौफजदा है जो आतंकियों के पैसे पर पलते हैं और हिंदुओं के खिलाफ एकजुट हो कर हिंदू मानस और देवी देवताओं को अपमानित करते हैं।  यह कहीं “कर्मफल” ही तो नहीं है और हिंदू देवों का श्राप?

लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान से बदला लेना है काले हिरणों के शिकार के लिए जिन्हें बिश्नोई समाज पूजता है लेकिन हमारी अदालतें देखो, 20 साल बाद 5 अप्रैल, 2018 को सलमान को 5 साल की सजा सुनाई लेकिन हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल, 2018 को उस पर रोक लगा दी और तब  से हाई कोर्ट सो रहा है 6 साल से मक्कार इतना है सलमान खान कि बिश्नोई समाज से माफ़ी नहीं मांग सकता क्योंकि उससे उसकी इज़्ज़त ख़राब होती है तो अब छुपा बैठा रह दड़बे में 

और हाँ, जैसे बिश्नोई समाज का लॉरेंस काले हिरणों की हत्या पर इतना आक्रोशित है, कहीं हिंदुओं में कोई लॉरेंस पैदा हो गया और गाय काटने वालों को ठिकाने लग गया तो क्या होगा?

No comments: