कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव में भी मूर्ख बनाने के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। लेकिन कुछ भी सुनने से पहले हरियाणा की महिलाओं को इंडी ठगबंधन की कांग्रेस और केजरीवाल की “आप” से लोकसभा चुनाव के वादे के “खटाखट” वाले 8500 रुपये महीने के हिसाब से पैसा मांग लेना चाहिए, नहीं देते तो वोट देने से साफ़ मना कर देना चाहिए।
खड़गे ने कहा है कांग्रेस हिंदुओं के घरों में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ कर सारा पैसा निकाल कर मुसलमानों को बांट देगी। ये बात याद रख लेना क्योंकि साथ में उनका मामन खान कह रहा है वोट नहीं दिया कांग्रेस को तो गोली मार देंगे।
कांग्रेस से पूछ लेना कि वह जो Old Pension Scheme हरियाणा में लागू करने का झांसा दे रही है, वो वादा क्या हिमाचल प्रदेश में लागू कर दिया?
हरियाणा में कह रहे हैं 2000 महीना 18 साल से ऊपर की हर महिला को देंगे;
2 लाख नौकरियों की रिक्तियां भर देंगे;
300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे;
500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे;
25 लाख रुपए का फ्री इलाज देंगे;
6000 रुपये Old Age Pension देंगे;
6000 रुपए विकलांग लोगों के लिए पेंशन देंगे;
6000 रुपये विधवा पेंशन देंगे;
किसानों को MSP की गारंटी दी है;
गरीबों के लिए 100 गज का प्लाट और 3.5 लाख रुपए में 2 कमरे का घर बनाने के लिए मदद दी जाएगी; और जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
अब कांग्रेस पहले हरियाणा के वोटरों को बताएं कि क्या हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली दे रहे हो, 1500 रुपये महीने महिलाओं को दे रहे हो और 5 लाख युवाओं को नौकरी का प्रबंध कर दिया क्या? ये सब वादे कांग्रेस ने हिमाचल में किये थे।
यह नहीं भूलना चाहिए कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ये महाबीमारियाँ भारत के आज़ाद होने से आज तक चल रही है। कोई 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से नहीं हुई है। ज्ञात होना चाहिए कि 15 अगस्त 1947 से पहले दूध 4 पैसे सेर और गेहूं 1 रूपए का 10 सेर था। सोना 16/17 रूपए तोला और चांदी 12 से 15 रूपए तोला थी। आज बिकता है ग्राम के हिसाब से से, जबकि ग्राम तोला से काम है। यानि जनता को लूटने का गोरखधंधा देश के आज़ाद होने के बाद से कांग्रेस ने ही शुरू कर दिया था। आज सामान किलो एवं लीटर में बिकता है जो सेर से बहुत कम है।
MSP केवल एक राज्य का मसला नहीं है। फिर कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में क्या MSP दे रही है और क्या केवल चुनाव के समय ही जातिगत जनगणना याद आती है, यह काम भी तो हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक में होना चाहिए फिर क्यों नहीं कराया?
जिस पार्टी ने अभी 3 महीने पहले ही लोकसभा चुनाव में 8500 रुपये का धोखा दिया, उसी के झांसे में 100 गज के प्लाट और 3.5 लाख रुपये के घर के लिए आना खुद को धोखा देना होगा, जैसे 99 सीट पाकर भी जीत का गीत गा रहे थे, वैसे ही विनेश फोगाट के हारने पर भी उसे महारानी बना दिया। जैसे फॉर्म कांग्रेस ने 8500 रुपये के लिए बांटे थे, वो प्लाट और मकान के लिए भी बांटे है। मतलब पक्के मक्कार और धोखेबाज हैं।
कांग्रेस नारा लगाती है “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” और खड़गे कहता है जब तक मोदी को हटा नहीं दूंगा, मरूंगा नहीं और कठुआ में Low Sugar से गिरते गिरते कह गया कि कांग्रेस आएगी तो आतंकवाद बढ़ेगा। ऐसी पार्टी के ड्राइवर की ट्रेन में यदि लोग सवार होंगे, तो सामान भी सुरक्षित नहीं रहेगा और न खुद सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन जिस ट्रेन का ड्राइवर मोदी का आदमी होगा, वह आपको गंतव्य तक सामान समेत सुरक्षित पहुंचा देगी।
तो फिर निकलो घर से बाहर और “खटाखट” कांग्रेस को हरियाणा से धक्के मारो। जो राहुल गांधी देश का नहीं हो सकता वह आपका भी नहीं हो सकता। गद्दारों को यदि अब भी नहीं पहचाना तो मुश्किल होनी निश्चित है और उसके लिए जिम्मेदार जनता ही होगी।
No comments:
Post a Comment