जलेबी खिलाएंगे ड्रग्स पिलाएंगे और टॉयलेट जाने का टैक्स लेंगे; क्या कांग्रेस है, गजब है भैया

सुभाष चन्द्र

रामा रामा गज़ब होइ गवा रे! एक दिन शहजादा राहुल गांधी जलेबी की फैक्ट्री लगाता है, दूसरे दिन कांग्रेस का शागिर्द 5600 करोड़ की ड्रग्स में लिप्त पाया गया और तीसरे दिन तो कमाल ही हो गया, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने टॉयलेट जाने पर ही टैक्स लगा दिया जो साबित करता है कि हिमाचल को कांग्रेस की  सुक्खू सरकार ने 2 साल से भी कम समय में “कंगाल” बना दिया। 

जलेबी की तो जनता ने सोशल मीडिया पर खेती ही शुरू कर दी राहुल गांधी की जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बाते सुनकर और जलेबी के बीज भी बता दिए कैसे फसल देंगे खेतों में और उसके लिए फैक्ट्री लगाने की क्या जरूरत है? फिर एक कांग्रेसी तुषार गोयल 5600 करोड़ के ड्रग्स के धंधे में पकड़ा गया

लेखक 
चर्चित YouTuber 

कांग्रेस की तरफ से संदीप दीक्षित मैदान में आया और बोला कि हमने तो उसे पहले ही पार्टी से निकाल दिया था जब हमने पाया वो गलत कामों में लिप्त था लेकिन भाजपा वाले अपने लोगों पर ऐसी कार्रवाई नहीं करते अरे भाई अगर निकाल भी दिया तो हुआ, ड्रग्स की सप्लाई तो कर ही सकता है और कर भी रहा होगा कांग्रेस के नेताओं को तभी तो कंगना रनौत ने खुल कर कहा था कि वो (राहुल) तो नशा करके बोलता है

ये ड्रग्स का ही नशा है जो कांग्रेस में महिलाएं प्रताड़ित होकर पार्टी छोड़ देती है और जो संदीप दीक्षित कह रहे है कि हम गलत काम करने वालों को निकाल देते हैं, वो झूठ है बल्कि कांग्रेस तो महिलाओं को यौन शोषण की शिकायत करने और बदसलूकी की शिकायत करने पर उन्हें ही निकाल देती है या निकलने पर मजबूर कर देती है लेकिन आरोपियों को गले लगा कर रखती है

दीक्षित को कुछ नाम याद करा दूं ऐसी महिलाओं के - 

-असम Youth Congress अध्यक्ष अंगकिता दास; (पार्टी से निकाल दिया) उसके साथ युथ कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के खास Srinivas BV ने गलत काम किया था;

-राधिका खेड़ा; (पार्टी छोड़ दी)

-प्रियंका चतुर्वेदी; (पार्टी छोड़ दी)

- केरल कांग्रेस की नेता Simi Rose Bell John; (पार्टी से निकाल दिया)

-केरल महिला कांग्रेस  President Latika Subhash (पार्टी से निकाल दिया)

फ्री बिजली/पानी का वादा करके चुनाव जीतने वाली कांग्रेस पानी की कीमत लेने के साथ टॉयलेट टैक्स भी लगाने चल पड़ी सुक्खू ने सफाई देते हुए कहा कि कोई ऐसा टैक्स नहीं लगा है,  भाजपा हरियाणा चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बेकार मिथ्या प्रचार कर रही है और यह भी कहा कि 100 रुपये वाटर टैक्स में 25 रुपये एक टॉयलेट का टैक्स है यह सफाई देते हुए भी सुक्खू मान गए कि टॉयलेट टैक्स लगाया गया फिर कैसे कहते हो कोई टैक्स नहीं लगा लेकिन अब वापस ले लिया वो टॉयलेट टैक्स का आदेश मगर हो सकता है किसी और तरह से ये टैक्स लगा देंगे बाद में

लेकिन आप कल्पना कीजिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है लोगों का जीवन दूभर करने के लिए, घोटाले करने के तरीके खोजने में तो PhD की ही हुई है

No comments: