सनातन की रक्षा के लिए पवन कल्याण की ‘जनसेना’ ने बनाई नई बिग्रेड, नाम रखा- नरसिंह वाराही विंग: सोशल मीडिया में हिंदू घृणा पर रखेगी नजर; 16 नवंबर को वक़्फ़ बोर्ड की तर्ज पर सनातन हिन्दू बोर्ड की मांग को लेकर साधु समाज सड़क पर

क्या हिन्दुओं में जागृति आनी शुरू हो गयी है? यह सत्य है कि जिस दिन हिन्दू में जागृति आ गयी, कोई भी सनातन के विरुद्ध अभद्र भाषा बोलने की हिम्मत नहीं करेगा। चर्चा यह भी है कि ईंट का जवाब पत्थर से देने 'सिर तन से जुदा' गैंग के विरुद्ध भी हिन्दू सेना बनाने की तैयारी चल रही है। ये विदेशी भीख पर पल रहे मुस्लिम कट्टरपंथी सियासतखोरों के संरक्षण में जिस तरह हिन्दुओं में डर बैठा कर कानून और संविधान को तार-तार कर रहे हैं, अब उस पर भी नकेल डालने का समय आ गया है। 

16 नवंबर को दिल्ली में साधु समाज द्वारा वक़्फ़ बोर्ड की तर्ज पर सनातन हिन्दू बोर्ड बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। इनकी मांग है कि जहां-जहां हमारे देवी-देवताओं के चरण पड़े वह स्थान सनातन हिन्दू बोर्ड को दी जाए।      

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पार्टी के भीतर एक अलग ब्रिगेड बनाई है। इसका नाम ‘नरसिंह वाराही विंग’ है। पार्टी का यह विभाग उन लोगों पर नजर रखेगी जो सनातन का अपमान सोशल मीडिया पर करते हैं।

पवन कल्याण ने कहा, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूँ। जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म पर घृणा फैलाते हैं या अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए, मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के भीतर ‘नरसिंह वाराही ब्रिगेड’ नाम से एक विंग बना रहा हूँ।”

पवन कल्याण ने इस ब्रिगेड का गठन तिरुपति तिरुमला मंदिर में लड्डुओं में मिलावट की जानकारी बाहर आने के बाद किया है। पवन कल्याण इससे पहले मंदिरों के लिए भी स्वतंत्र बोर्ड बनाने का पक्ष लेते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में तिरुपति विवाद के बाद एक ‘वाराही घोषणा’ भी जारी की थी।

No comments: