डिजिटल अरेस्ट से सावधान, मैं स्वयं इसका शिकार बना; जो मेरे साथ हुआ वह सभी लोगों के हित में लिख रहा हूं

सुभाष चन्द्र
8 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे मुझे 6389151976 से एक फ़ोन आया और कहा गया कि आपका फ़ोन Excessive Use हो रहा है, जिसे हम 2 घंटे में बंद कर देंगे, ज्यादा जानकारी के लिए 0 दबाएं

उसे दबा कर Telecom Department का एक अधिकारी राजीव सिन्हा (जिसने अपना Empl ID 1121467 बताया) ने कहा कि मेरा नंबर 9898053277 गलत काम के लिए प्रयोग हो रहा है और एक FIR No MH 5621/0224 दर्ज है, मैंने उसे कहा ये मेरा नंबर है ही नहीं, उसने फोन registered address बताया Shop No 10, Dell Plaza, RM Road Mumbai, वह भी मेरा नहीं था। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
राजीव सिन्हा ने कहा वो मुझे मुंबई Cybercrime से connect कर रहा है, वहां बात कीजिए वहां 8982522448 नंबर पर एक विजय खन्ना, जो अपने को IPS बता रहे थे, मिले और उसने मुझे लपेट लिया उसने मुझे मेरे दूसरे नंबर पर 7400561243 से वीडियो कॉल पर ले लिया

उसने कहा कि Jet Airways के नरेश गोयल के गबन में मेरा नाम है और मुझ पर आरोप है कि मैंने केनरा बैंक, मुंबई के अपने खाते से 6 करोड़ की money laundering की है मैंने उसे कहा कि मेरा कोई खाता मुम्बई के किसी बैंक में नहीं है लेकिन उसने कहा कि अभी CBI Office हमें कुछ Document भेज रहा है जो आप पढ़ लीजिये

विजय खन्ना ने मेरा financial chart भी बनाया, लेकिन उसे कुछ ज्यादा पैसा मेरे पास दिखाई नहीं दिया और न मैंने कोई account number बताया, हां मेरा PAN Card और Adhar card उसने ले लिया और FDs के बारे में पूछा आधार कार्ड मैंने रात को करीब 10 बजे ब्लॉक कर दिया

उन documents में ED Mumbai Zone 1 के Assistant Director नीरज कुमार का आदेश था जिसमें उसने मेरे गिरफ़्तारी के warrant जारी किए हुए थे और यह मुझे डराने के लिए काफी था। मुझे उसने फिर CBI के कथित अधिकारी आकाश कुल्हारी से वीडियो पर बात कराई आकाश को मैंने कहा मेरी शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं गिरफ्तार हो सकू, उसने कहा हम आपको physically arrest नहीं करेंगे लेकिन आपको Digital arrest करेंगे आप 24 से 48 घंटे विजय खन्ना के साथ ऑनलाइन वीडियो पर रहें, किसी से कुछ न कहें और न केस के बारे में बात करें वरना ऐसा करने पर 5 साल की जेल हो सकती है उसने कहा कल हम आपकी फाइल कोर्ट में जमा करेंगे और आपको clear करा कर आपको Clearance Certificate देंगे

फिर विजय खन्ना ने मुझे वीडियो पर रखा, परिवार वाले परेशान थे कि मैं सदमे में क्यों हूं, कुछ बोल क्यों नहीं रहा रात को एक दूसरा अधिकारी फ़ोन नंबर 8106148901 से लाइन पर आ गया, राजवीर सिंह शेखावत, वह भी अपने को IPS बता रहा था, विजय खन्ना और शेखावत मेरी तारीफ़ कर रहे थे कि मैं बहुत अच्छा Cooperate कर रहा हूं और वे मेरी पूरी मदद करेंगे

लेकिन मेरी बेटी और पत्नी के सब्र का बांध टूट गया और बेटी ने मेरा फ़ोन गायब कर बंद ही कर दिया और उसके बाद उनका मेरे दूसरे नंबर पर भी फोन नहीं आया जैसे उन्हें आभास हो गया कि मैं सावधान हो गया और उनके चंगुल से निकल गया बेटी ने रात को ही पुलिस को फ़ोन कर दिया और एक अधिकारी रात 2 बजे घर आया, उसने कहा सुबह आ कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दे जाना

9 नवंबर को बेटी और पत्नी पुलिस स्टेशन में शिकायत देने गई तो वहां के अधिकारी ने कहा वो शाम को खुद घर आ कर मुझे मिलेंगे करीब साढ़े 5 बजे सूर्यनगर गाजियाबाद पुलिस स्टेशन से पुलिस अधिकारी मनोज यादव जी, जितेंदर जी और रामानुज जी मेरे घर आए और मैं उनके बर्ताव का कायल हो गया, उन्होंने मेरा डर निकालने की पूरी कोशिश की और कहा कि मैंने अपनी सूझबूझ से अपना पैसा बचा लिया अन्यथा बड़े बड़े IPS और IAS भी लुट चुके हैं उन्होंने साफ़ बताया, पुलिस कभी फ़ोन पर ऐसा काम नहीं करती, वो suspect के घर जाती है बिना बताए और Online कभी पैसा नहीं मांगती उन्होंने भरोसा दिया कभी भी कोई परेशानी हो तो हमें फोन करें, तीनों ने अपने नंबर दिए उन्हें मिलकर पुलिस पर भरोसा और बढ़ गया

आप सभी को शुभकामनाएं!

No comments: