याद होगा आपको, जब राहुल गांधी ने लोकसभा में चीख चीखकर कहा था कि “हिंदू हिंसक” होते हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने राहुल गांधी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। National Intelligence की Director तुलसी गबार्ड को बना दिया जो हिंदू और सनातन की ध्वज वाहक है। अमेरिकी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रही हुई तुलसी भगवान कृष्ण की भक्त हैं क्योंकि उन्हें “गीता” पर अगाध श्रद्धा है और जिस संस्था की Director उन्हें बनाया गया है, उसके अंतर्गत CIA समेत 17 अन्य ख़ुफ़िया विभाग आते हैं और तुलसी केवल राष्ट्रपति ट्रंप को रिपोर्ट करेंगी।
तुलसी गबार्ड राहुल गांधी की तरह बकबक नहीं करती, वो अमेरिकी सेना की तरफ से इराक युद्ध लड़ चुकी हैं। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हुई बर्बरता पर राहुल गांधी और समूचा विपक्ष मुंह में दही जमाये बैंठा है लेकिन तुलसी गबार्ड ने हिंदुओं के समर्थन में बयान दिया और उन्हें बचाने के लिए सभी उपाय करने की बात कही।लेखक
चर्चित YouTuber
तुलसी गबार्ड ने कहा है कि बिडेन प्रशासन में वो Transportation Security Administration (TSA) की "secret terror watchlist" में रही हैं और दूसरी तरफ ट्रंप ने उन्हें सिर आँखों पर बिठा लिया जबकि वह 4 बार Democrats के टिकट पर चुनाव जीतती रही हैं। अब राहुल गांधी को ट्रंप की निंदा करते हुए कहना चाहिए कि आप किसी हिंसक हिंदू को इतना बड़ा पद कैसे दे सकते हो, उसकी तो जाति का भी पता नहीं है।
इसके अलावा ट्रंप ने 53 वर्षीय मार्को रुबियो को विदेश मंत्री नियुक्त किया है और वे राहुल गांधी के मित्र जिनपिंग के चीन के प्रति सख्त और इज़रायल के लिए नरम रुख रखते हैं। उन्हें चीन ने 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था जब उन्होंने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग करने वाले आंदोलनकारियों का समर्थन किया था।
एक और मजेदार नियुक्ति की है ट्रंप ने और वह भी चीन के दोस्त राहुल के लिए बुरी खबर है। अमेरिका का NSA Mike Waltz को बनाया है जो हमारे NSA अजित डोभाल के दोस्त हैं और चीन/पाकिस्तान के प्रति कठोर रवैया रखते हैं।
उसके साथ ही विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को ऐसे विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जो अमेरिका के सरकारी खर्च 6.75 ट्रिलियन डॉलर में से 2 ट्रिलियन की कटौती के रास्ते सुझाएगा, और हो सकता वह यह भी पता करे कि बांग्लादेश के तख्तापलट और राहुल गैंग को मोदी को हटाने के लिए कितना पैसा दिया गया। इसलिए राहुल को Alert हो जाना चाहिए।
ट्रंप की दहशत तो कनाडा में भी फैली हुई है। कल तक जस्टिन ट्रूडो के साथ रहे खालिस्तान समर्थक जसमीत सिंह का बयान बता रहा है कि वो कितने खौफ में है। उसने ट्रंप की जीतने पर कहा -
“कनाडा के बहुत से लोग जब सो कर उठे तो वो डरे हुए थे, चिंतित थे और टूट चुके थे, अब समय आ गया है कि हम कनाडाई हितों की रक्षा के लिए एक साथ आएं, मुझे लगता है कि ट्रंप का जीतना कनाडाई लोगों पर गंभीर प्रभाव डालेगा।
हमारी नौकरियों और अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा”
“इब्तदाए इश्क है, रोता है क्या,
आगे आगे देखिये, होता है क्या”।
No comments:
Post a Comment