उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ में होटल सही ढंग से बुक करने का तरीका बताया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरू हो रहा है। इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले हैं। इस महाकुंभ से पहले ही कई जालसाज भी ठगी की जुगत में हैं। वह फर्जी वेबसाइट और एड के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल या अन्य सुविधाओं के लिए ठगने की जुगत लगा रहे हैं। ठगी का ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आ भी चुका है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन ठगों से निपटने और जनता को जागरुक करने के लिए प्रयास चालू कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्या समझाया?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ के दौरान लोगों से होटल के नाम पर ठगी ना हो, यह पक्का करने के लिए डिजिटल तरीके अपनाए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ से कुछ ही दिन पहले एक छोटी फिल्म बनाई है। इसमें बताया गया है कि कैसे महाकुंभ के लिए होटल बुक करना है और कैसे जालसाजों से बचना है। इस शॉर्ट फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा भी हैं। इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे होटल बुक करने के नाम पर एक परिवार ठगी का शिकार होता है।
#WATCH | Uttar Pradesh Police releases a short film to raise awareness about cyber frauds during Maha Kumbh 2025.
— PB-SHABD (@PBSHABD) January 6, 2025
Devotees are urged to book only through official websites like https://t.co/pxqoU09P2N to stay safe.
Find stories from all over #India on #PBSHABD. Free to sign up… pic.twitter.com/um0Nm5jMsc
इसमें दिखाया गया है कि कैसे ठग उनसे ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पैसा लेकर गायब हो जाते हैं और जब परिवार असल में यहाँ पहुँचता है, तब ना कोई फ़ोन मिलता है और ना ही कोई मौजूद होता है। फिल्म में लालच देकर ठगी करने वालों से सावधान किया गया है। यूपी पुलिस की इस फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा ने बताया है कि बिना किसी के झाँसे में आए महाकुंभ की वेबसाइट पर जाकर सारी बुकिंग की जा सकती है।
कैसे करें महाकुंभ के लिए बुकिंग?
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को डिजिटल महाकुंभ के तौर पर आयोजित कर रही है। महाकुंभ की सारी जानकारी और सुविधाएँ एक ही जगह पर हों, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने kumbh.gov.in वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर महाकुंभ की जानकारी के साथ ही होटल या कॉटेज बुकिंग के लिए भी विकल्प मौजूद हैं। यह वेबसाइट हिंदी में भी उपलब्ध है। इसमें ‘यात्रा एवं ठहराव’ नाम से एक अलग विकल्प दिया गया है।
इस विकल्प पर क्लिक करते ही ‘कहाँ ठहरें’ नाम से आए विकल्प पर सारी जानकारी मौजूद है कि कहाँ-कहाँ रुकने की व्यवस्थाएँ हैं। इसी में बुक करें नाम से विकल्प दिया गया है। यह UPSTDC की वेबसाइट पर ले जाता है। यहाँ से महाकुंभ के लिए बताए गए टेंट या फिर प्रयागराज के होटल बुक कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर महाकुंभ के दौरान नाव बुक करने का भी विकल्प मौजूद है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए विशेष टेंट सिटी बसाई है।
No comments:
Post a Comment