दिल्ली की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। चुनावी रैलियों में सरकारी स्कूलों की हालत से लेकर दंगों और घोटालों तक, कई मुद्दों पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
असल में योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। सीएम योगी ने केजरीवाल पर 2020 के दंगों के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकास और स्वच्छता के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। योगी ने यमुना की सफाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में जो गंगा नदी शुद्ध रूप से बह रही है, मथुरा, वृंदावन में, दिल्ली की यमुना नदी गंदे नाले में बदल गई है और मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालु अरविंद केजरीवाल के पापों का परिणाम भुगत रहे हैं। केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में बदलने का पाप किया है।”
आप की सरकार ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया : योगी
क्या मंत्रियों के साथ यमुना में स्नान कर सकते हैं केजरीवाल : योगी
योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेशी रोहिग्याओं का मुद्दा उठाया
केजरीवाल का बीजेपी पर तंज: हम सिखाएंगे सरकारी स्कूल सुधारना
चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है। केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब क्यों है? उनकी सरकार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी स्कूल नहीं सुधर पाए। अगर वे चाहें तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेज देंगे, जो उन्हें बताएंगे कि सरकारी स्कूल कैसे सुधारे जाते हैं।
अवलोकन करें:-
उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन इन सभी राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। अगर भाजपा को जरूरत हो, तो हम उनके राज्यों में भी अपने शिक्षा मंत्री भेज देंगे, ताकि वे भी स्कूल सुधारना सीख सकें।
यानि जिस तरह दिल्ली में शिक्षा और शराब के नाम पर घोटाले किए उत्तर प्रदेश में कर अपनी तिजोरी भर सके। ये तो दिल्ली और पंजाब की जनता ने फ्री की रेवड़ियों के लालच में आम आदमी पार्टी को सिरमौर बनाया हुआ है बाकि किसी भी राज्य में कोई केजरीवाल के लालच में फंसता। 90% से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती है और कई जगह तो NOTA से भी कम वोट मिलते हैं।
केजरीवाल अगर दिल्ली में स्कूलों की स्थिति अच्छी है फिर क्यों तुम्हारे शिक्षा मंत्री(अब भूतपूर्व) मनीष सिसोदिया के बेटे ने दिल्ली की बजाए उत्तर प्रदेश (नोएडा) से शिक्षा प्राप्त की? यानि मनीष ने भी माना की दिल्ली स्कूलों में पढ़ाई अच्छी नहीं।
योगी आदित्यनाथ का बयान: AAP ने 2020 में दंगे भड़काए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा कि आप के पार्षद और अधिकारी 2020 में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से दंगे भड़काने में शामिल थे। उन्होंने शाहीन बाग में अराजकता और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। आज भाजपा शासित राज्यों में स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल है। दिल्ली को 'इंद्रप्रस्थ' बनाने के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
#DelhiElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...With the help of Bangladeshi infiltrators, their (AAP) councillors, officials together instigated riots in 2020. They created chaos and hooliganism in Shaheen Bagh. Today if you look at the states where the double… pic.twitter.com/mpCZXs6nmn
— ANI (@ANI) January 23, 2025
जेपी नड्डा का आरोप: AAP ने घोटालों से भरा शासन दिया
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 28,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया। दिल्ली के लोग टैंकर माफिया के रहमोकरम पर छोड़ दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मैं कह सकता हूं कि मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर 65,000 करोड़ रुपये के फर्जी टेस्ट का घोटाला हुआ।
#DelhiElection2025 | BJP national president JP Nadda says, "...They (AAP) committed a scam of Rs 28,000 crore in the Jal Board. The people of Delhi were left at the mercy of tanker mafias. As the Health Minister, I am saying that they committed a scam of Rs 65,000 crore in the… pic.twitter.com/pOOriq0gVl
— ANI (@ANI) January 23, 2025
चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा के बीच जुबानी जंग ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। एक तरफ केजरीवाल सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर भाजपा को चुनौती दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ योगी और नड्डा आम आदमी पार्टी पर दंगों और घोटालों का आरोप लगाकर उन्हें घेर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि जनता इन बयानों को किस तरह लेती है और इसका चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ता है।
No comments:
Post a Comment