कृतघ्न / एहसान फरामोश केजरीवाल; विपक्ष में बैठे नहीं कभी, तो हंगामा ही करेंगे

सुभाष चन्द्र 

आज दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ और पहले ही दिन पहली बार विपक्ष में बैठी “आप पार्टी” के विधायकों ने बवाल काट दिया। ये वैसा ही करेंगे जैसे कांग्रेस 10 साल से लोकसभा में कर रही है इस बात को आगे बढ़ाने से पहले एक बात पर विचार करना आवश्यक है कि केजरीवाल और उसकी पार्टी वोटरों के प्रति कितने कृतघ्न और एहसान फरामोश हैं 

दिल्ली के चुनाव में “आप” पार्टी को 43% वोट मिला और जनता की वोट से यह पार्टी और केजरीवाल 11 साल सत्ता में रहे लेकिन केजरीवाल ने 43% वोटरों को धन्यवाद करने के लिए पब्लिक मीटिंग करना तो दूर, मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी धन्यवाद नहीं किया इससे बड़ी मक्कारी और क्या हो सकती है? केजरीवाल मोदी को चुनौती देता था कि मुझे हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा और ये जनता के लिए इसी जन्म में बेवफा हो गया

लेखक 
चर्चित YouTuber 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार को खाली खज़ाना मिला है वो तो मिलना ही था क्योंकि इसी की उम्मीद थी लेकिन आतिशी कह रही है कि “खाली ख़ज़ाने” का बहाना बना रही हैं मुख्यमंत्री अपने वादे पूरे न करने के लिए ध्यान से सोचो तो समझ आएगा कि आतिशी ऐसी बात कह कर स्वयं स्वीकार कर रही है कि खज़ाना खाली छोड़ कर गई है उसकी सरकार

लेकिन रेखा गुप्ता “आप” का पाई पाई का हिसाब लेगी 

रेखा गुप्ता के घर के बाहर सिर पीट रहे थे आप पार्टी के लोग कि महिलाओं के लिए 2500 रुपए न दे कर उन्हें धोखा दिया है है और प्रधानमंत्री मोदी का आश्वासन झूठा था एक दिन की सरकार से सब कुछ आज ही चाहते है और खुद 3 साल से पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपए महीने देने पर सांप सूंघ रहा है

और आज हंगामा किया कि सरकार ने विधानसभा से भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटा दी इसमें क्यों दर्द हुआ? सरकार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बीच में गांधी जी की फोटो लगाई है और यही लगनी उचित थी  तुमने अपनी सोच से फोटो लगा कर गांधी जी और राष्ट्रपति का अपमान किया क्योंकि उनकी तस्वीर लगाने की ही प्रथा है ठीक है तुम्हे प्रधानमंत्री पसंद नहीं है, उनकी जगह किसी की भी लगा लेते ऐसे मामलों पर ये सदन का समय बर्बाद करेंगे याद रहे जिस विजेंद्र गुप्ता को मार्शलों से उठा कर बाहर फेंकते थे, अब वह स्पीकर है और वह कुछ भी कर सकता है

कल CAG की रिपोर्ट विधानसभा में रखी जानी है उसके लिए पूरी तैयारी कर ली होगी आतिशी और उसके साथियों ने और हो सकता है सदन के पटल पर रखी रिपोर्ट को जाकर फाड़ दें

आजकल खबर यह चल रही है कि केजरीवाल का मुंह इस कदर काला हुआ है कि वह दिल्ली से गायब है और अज्ञात स्थान पर चला गया है वो स्थान पंजाब भी हो सकता और गुजरात भी लेकिन ज्यादा संभावना पंजाब की है गुजरात पुलिस तो किसी न किसी मामले में दबोच लेगी

मान उसकी रक्षा करेगा लेकिन वह खुद आजकल फंसा हुआ है अमेरिका से आने वालों के कलेश में आज उसे विदेश भेजने वाले 40 एजेंटों के लाइसेंस रद्द करने पड़े हैं

दिल्ली को सावधान रहने की जरूरत है पिछली बार सत्ता में आने पर केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली में दंगे कराए थे और इस बार सत्ता से बाहर होने पर भी दंगे करा सकते हैं

No comments: