ईद की रात अब्दुल असलम ने हैदराबाद में किया जर्मन महिला का बलात्कार, 5 नाबालिगों ने दिया साथ


तेलंगाना के हैदराबाद में एक जर्मन महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना हैदराबाद के बाहरी इलाक़े ममिदिपल्ली की है। सोमवार (31 मार्च, 2025) की रात जर्मन महिला के साथ एक गाड़ी के भीतर रेप हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपित ने जर्मन महिला और उसके पुरुष मित्र को हैदराबाद घुमाने का ऑफर दिया, इसके बाद पुरुष मित्र को कहीं उतार दिया और महिला को सुनसान इलाक़े में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।

घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपित को याकूतपुरा स्थित उसके आवास के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया। उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों जर्मन पर्यटक मीरपेट स्थित अपने भारतीय मित्र के आमंत्रण पर भारत आए थे। इन्होंने भारत के कुछ अन्य शहरों का भी भ्रमण किया था और गुरुवार को वापस जाने वाले थे।

आरोपित की पहचान मोहम्मद अब्दुल असलम के रूप में हुई है, जो स्विफ्ट डिजायर कार को ड्राइव कर रहा था। उसके अलावा गाड़ी में 5 अन्य लोग भी थे। वे सभी नाबालिग थे और उनकी उम्र 9 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पीड़िता ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। अब्दुल असलम दुबई में ड्राइविंग कर चुका है।

No comments: