वक़्फ़ के लुटेरे हिन्दू और मुस्लिम कट्टरपंथियों ने अपनी जेबों पर पड़े छापे से आम मुस्लिमों में नफरत के बीज बो रहे हैं। जिस दिन आम मुस्लिमों ने इन से सवाल किया कि बताओ तुमने जो वक़्फ़ की जमीन हथिया कर कितना किराया देते हो और हर महीने कितने करोड़ की कमाई कर रहे? सरकार द्वारा तुम्हारी लूट पर लगाम लगाए जाने से क्यों बौखला रहे हो? जिस दिन से जनता ने यह पूछना शुरू कर दिया घर से बाहर आने से पहले सोंचेंगे। इस्लाम की आड़ में मुस्लिमों के जज्बातों से खिलवाड़ किया जा रहा है। वक़्फ़ के खिलाफ शोर मचाने वाले कोई और नहीं वक़्फ़ के सफेदपोश लुटेरे हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेना के सेवानिवृत्त कर्नल सूर्य प्रताप सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, वो कैब में बैठकर अपने दोस्त से वक्फ पर चर्चा कर रहे थे, जिसे सुन ड्राइवर वसीम भड़क गया।
रिपोर्ट के अनुसार, वसीम ने उनसे गाली-गलौच की और उनपर हमला भी किया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में रिटायर्ड कर्नल सड़क पर लड़खड़ाते हुए चलते दिखे।
#उन्नाव:- उन्नाव में पूर्व कर्नल पर मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल।#उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) सूर्य प्रताप सिंह पर कैब चालक और उसके साथी से मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि कर्नल देर रात एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी… pic.twitter.com/yQsp0eVkoe
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 6, 2025
इस वीडियो को शेयर करके कुछ लोग सेवानिवृत्त कर्नल के साथ हुई मारपीट पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ का दावा है कि सूर्य प्रताप सिंह खुद नशे में थे और ड्राइवर से उलझ रहे थे। बाद में उन्होंने इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया।
अब पुलिस इस मामले के हर एंगल को निष्पक्ष ढंग से जाँच रही है।
No comments:
Post a Comment