साभार : The Irrawaddy (Eng)
म्यांमार में एक 6 वर्षीय बच्ची को वहाँ की सेना ने 68 वर्षीय सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल ‘चो हटन आंग’ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। बच्ची उन 16 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सेना ने ‘आतंकवादी’ करार दिया है और उनपर हत्या का इल्जाम लगाकर उन्हें पकड़ा है।
म्यांमार के ग्लोबल न्यू लाइट अख़बार ने बताया, “इस मामले में कुल 16 अपराधियों, जिनमें 13 पुरुष और 3 महिलाओं – को गिरफ़्तार किया गया।” अखबार में 6 वर्षीय बच्ची की तस्वीर भी प्रकाशित की गई। उसके बारे में लिखा गया कि ये हत्यारे की बेटी है।
The junta has arrested 16 people including a 6-year-old girl on suspicion of involvement in the assassination of retired Brig-Gen Cho Tun Aung in Yangon on May 22. Golden Valley Warriors claimed responsibility and said the 16 are not related to them. #WhatsHappeningInMyanmar pic.twitter.com/dtTCEJ1bF0
— The Irrawaddy (Eng) (@IrrawaddyNews) June 6, 2025
रिटायर्ड ब्रिगेडियर की हत्या मामले में जिम्मेदारी गोल्डन वैली वॉरियर्स नामक एक समूह ने ली और उसने साफ कहा है कि जुंटा ने जिम्हें गिरफ्तार किया है, वो 16 लोग उनसे संबंधित नहीं है।
गौरतलब है कि 68 साल के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल आंग राजदूत के रूप में कार्य कर चुके ते, 22 मई को म्यांमार में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment