पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड लोगों के लिए एक चेतावनी; फेसबुक गलत विज्ञापनों पर लोक लगाए ; गलती से भी Apply Now को क्लिक न करें

सुभाष चन्द्र 

एक बहुत पुरानी कहावत है कि जब दर्जी पैंट सिलता है सबसे पहले मूत्र की जगह बनाता है यानि जब कोई कानून बनता है तब कपिल सिबल और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वकील कोई न कोई कमी निकाल कोर्ट तक को चकमा देने का रास्ता निकाल लेते हैं। शायद यही वजह है कि भ्रष्टाचारी, आतंकवाद और किसी भी विवादित धार्मिक स्थल को और विवादित बनाने कोर्ट में खड़े हो जाते हैं और अदालतें भी इनके जाल में फंस जाती है।  

फेसबुक पर पंजाब नेशनल बैंक की कथित रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के लगातार विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं उनमें कुछ के शीर्षक इस प्रकार हैं -

लेखक 
चर्चित YouTuber 
-PNB Credit Card Lifetime Free Best Offer Our Ex-Employee Retired Manager;

-PNB Ex Employee Credit Card LifeTime Free Unlimited Airport Lounge Facility Best Offer Our PNB Ex Employee Or Retired Manager;

-PNB LifeTime Free Credit Card;

-PNB Platinum Retired Credit Card - Instant Approval;

-PNB Lifetime Credit Card - Limit 5 Lakh 

पंजाब नेशनल बैंक खुद अपने कर्मचारियों या रिटायर्ड लोगों को ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख की सीमा निर्धारित करता है 

इन विज्ञापनों में एक तरफ लिखा होता है Apply Now -

पंजाब नेशनल बैंक के सभी रिटायर्ड लोगों से अनुरोध है कि कोई भी इन विज्ञापनों के झांसे में न आए और गलती से भी Apply Now को क्लिक न करें सभी मित्रों से अनुरोध है कि वे भी अपने परिचितों को आगाह करें 

इन विज्ञापनों की वजह से कई लोग फंस चुके हैं और अपना पैसा लुटा चुके हैं

जहां तक मुझे पता चला है इन विज्ञापनों से पंजाब नेशनल बैंक का कोई लेना देना नहीं है और न कोई ऐसी रिटायर्ड लोगों की संस्था है जो ऐसे credit card जारी करती हो

सावधानी में ही बचाव है इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें एक रिटायर्ड व्यक्ति का पैसा इस तरह के फ्रॉड में बर्बाद नहीं होना चाहिए

No comments: