BRICS और SCO चीन के रहते किसी काम के संगठन नहीं है; और अगर पाकिस्तान भी शामिल हो, वहां तो सत्यानाश निश्चित है

सुभाष चन्द्र

SCO की स्थापना 2001 में China,Kazakhstan, Kyrgyzstan, Russia, and Tajikistan and Uzbekistan 6 देशों ने मिलकर की थी। इसमें भारत और पाकिस्तान 2017 में जुड़े और 2023 में ईरान को शामिल किया गया

कल की SCO की रक्षा मंत्रियों की बैठक में जो खेल खेला चीन और पाकिस्तान ने मिलकर उसे हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिट्टी कर दिया और बैठक के बाद जारी होने वाले संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया जिससे वह जारी ही नहीं हो सका

लेखक 
चर्चित YouTuber 
चीन और पाकिस्तान ने शरारत करके संयुक्त घोषणा पत्र में बलूचिस्तान में हो रहे विरोध को कथित आतंकवाद के रूप में शामिल कर दिया जबकि वह पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है लेकिन भारत में पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम में आतंकी हमले का कोई उल्लेख नहीं किया गया राजनाथ सिंह ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया और संयुक्त घोषणा पत्र को जारी ही नहीं होने दिया  

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को आड़े हाथों लेते हुए साफ़ कहा कि शांति और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए राजनाथ ने आतंकवाद का समर्थन करने वालों देशों की जमकर निंदा की

यह थी भारत की सही कूटनीति जिसने पाकिस्तान और चीन दोनों को थपड़िया दिया 

यह बात याद रखने की है कि ईरान इज़रायल युद्ध के संघर्ष विराम के बाद ईरान ने भारत को “धन्यवाद” कहा है और युद्ध के दौरान ईरान और इज़रायल दोनों ने अपने हवाई क्षेत्र भारतीयों को लाने के लिए खोल दिए थे यह होती है कूटनीति की सफलता जबकि कांग्रेस के ढक्कन नेता फेल बता रहे थे जब असिम मुनीर ने ट्रंप के साथ लंच कर लिया था

BRICS की स्थापना 2009 में Brazil, Russia, India, China ने मिलकर की थी लेकिन बाद में South Africa, Egypt, Ethiopia, Iran और UAE को शामिल किया गया इंडोनेशिया को भी जल्द शामिल किए जाने की आशा है 

जुलाई महीने में BRICS का शिखर सम्मेलन ब्राज़ील में होना है लेकिन चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने उसमें जाने से मना कर दिया है कारण है कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति Lula da Silva ने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजकीय भोज देने की घोषणा कर दी जिसे चीन सहन नहीं कर सका सहन तो चीन के भारत में बैठे चापलूस कांग्रेसी नेताओं को भी नहीं हो रहा होगा कि मोदी को राजकीय भोज क्यों दिया जा रहा है

BRICS और SCO इसलिए चीन और पाकिस्तान के रहते किसी काम के संगठन नहीं हैं BRICS को NATO के समकक्ष खड़ा करने की कोई भी कोशिश चीन के रहते हुए सफल नहीं हो सकती क्योंकि चीन पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता

चीन खुलकर हमेशा आतंकी पाकिस्तान के साथ खड़ा रहता है पाकिस्तान का अमेरिका के समीप जाना उसे पसंद नहीं है लेकिन जब भी पाकिस्तान के साथ भारत की बात होती है, वह पाकिस्तान के साथ होता है अच्छा होगा यदि चीन रहित नए संगठनों की स्थापना की जाए 

No comments: