पकड़े गए बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किए जाने की तस्वीर (फोटो साभार : ANI)
Operation Pushback अभियान में अब तक जितने भी घुसपैठिए पकडे गए है कहते हैं कि ये ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं। चर्चा यह भी है कि कुछ घुसपैठियों ने हिन्दू नाम रख आधार बनवा रखे हैं, और दिल्ली से बाहर मुस्लिम नाम से। इसकी पुष्टि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फोटो की जाँच की जा सकती है। जहां सरकारी सुविधाएं लेकर मकान तक बनाए जा रहे हैं। होटलों के आगे बैठने वाले भिखारियों, रेलवे लाइन के पास बसी झुग्गियों की भी जाँच जरुरी है। जिस दिन दिल्ली और अन्य राज्यों से घुसपैठियों को बाहर करने पर अपराधों में तेजी से कमी आएगी।
दिल्ली पुलिस की दक्षिणी जिला टीमों ने शहर में 14 अलग-अलग अभियान चलाकर 134 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्टेशन के लिए भेजा है। इनमें 38 महिलाएँ और 43 बच्चे भी शामिल हैं। दक्षिणी जिले की कई टीमें झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध इलाकों का दौरा कर रही हैं, जहाँ वे संदिग्ध बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान के लिए वोटर ID और आधार कार्ड की जाँच कर रही हैं।
134 Bangladeshi nationals, including 38 women and 43 children, have been sent for deportation by the teams of the South District by conducting 14 different drives in the city. Multiple teams from the South district are visiting slums and suspected areas to check Voter IDs and…
— ANI (@ANI) June 11, 2025
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले लगभग पाँच महीनों में 134 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित चौहान ने बुधवार (11 जून 2025) को इसकी जानकारी दी।
DCP के मुताबिक, यह ऑपरेशन 27 दिसंबर 2024 से 10 जून 2025 के बीच चलाया गया। इस दौरान विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई और उन्हें डिपोर्ट (देश निकाला) किया गया।
सत्यापन अभियान और रणनीति
पुलिस टीमों ने दक्षिणी जिले के संवेदनशील इलाकों में सघन सत्यापन अभियान चलाया इस दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जाँच की गई।
DCP चौहान के अनुसार, यह कार्रवाई एक बड़ी रणनीति का हिस्सा थी, जिसका मुख्य मकसद दिल्ली में गैरकानूनी रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और उन पर कार्रवाई करना था।
दर्ज किए गए मामले और गिरफ़्तारियाँ
इन अभियानों के दौरान कई मामलों में भारतीय दंड संहिता (BNS), विदेशी नागरिक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आधार अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं। गिरफ़्तारियाँ संगम विहार, फतेहपुर बेरी, लोधी कॉलोनी और मैदानगढ़ी जैसे इलाकों के थानों के अंतर्गत की गईं।
संगम विहार में पाँच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर बेरी में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए है। लोधी कॉलोनी में एक केस में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। मैदानगढ़ी में एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभी और भी ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है, जो अवैध रूप से दक्षिणी दिल्ली में रह रहे हैं। ऐसे नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment