अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया एयर इंडिया प्लेन, भोजन कर रहे थे छात्र: PM मोदी ने जताया दुख; 170 की मौत


अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 230 यात्री व 12 क्रू मेंबर, कुल 242 लोग सवार थे।
इसी विमान में दिल्ली से गए अहमदाबाद गए आकाश वत्स ने News18 पर लुबिका लियाकत के शो गूंज में बताया कि इसका ऐरकण्डीशन भी ठीक से काम नहीं कर रहा था।  

गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. जून 17 को एयर इंडिया का B-787 ड्रीमलाइनर विमान, जो फ्लाइट AI-171 के रूप में अहमदाबाद से गैटविक, लंदन जा रहा था, वो मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया बता दें कि मेघानी नगर इलाके में ही BJ मेडिकल कॉलेज है इसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर ये विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद गिर गया. हॉस्टल के ऊपर कैंटीन हैं, जहां पर मेडिकल के छात्र दोपहर के समय लंच करने आते हैं इस हादसे में 20 छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त जा रही है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटक रहा है वहीं आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है, जिससे धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था फिलहाल मौके पर NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही हैं इसके अलावा वडोदरा से NDRF की दो टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. घायलों को वहीं पर भर्ती कराया जा रहा है अहमदाबाद के नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं

पुलिस के मुताबिक, विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:40 बजे क्रैश हो गया। हादसे में हॉस्टल की बाहरी दीवारें और खिड़कियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे मलबा चारों ओर बिखर गया।

अहमदाबाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, CISF समेत तमाम एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद का हादसा दिल दहला देने वाला है। बहुत दुख हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ, जो पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।”

इस बीच, एयर इंडिया ने हादसे पर हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

No comments: