अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 230 यात्री व 12 क्रू मेंबर, कुल 242 लोग सवार थे।
गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. जून 17 को एयर इंडिया का B-787 ड्रीमलाइनर विमान, जो फ्लाइट AI-171 के रूप में अहमदाबाद से गैटविक, लंदन जा रहा था, वो मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि मेघानी नगर इलाके में ही BJ मेडिकल कॉलेज है। इसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर ये विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद गिर गया. हॉस्टल के ऊपर कैंटीन हैं, जहां पर मेडिकल के छात्र दोपहर के समय लंच करने आते हैं। इस हादसे में 20 छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:40 बजे क्रैश हो गया। हादसे में हॉस्टल की बाहरी दीवारें और खिड़कियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे मलबा चारों ओर बिखर गया।
अहमदाबाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, CISF समेत तमाम एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
CISF Rescue Operations Underway at AI 171 Crash Site, Ahmedabad.
— CISF (@CISFHQrs) June 12, 2025
Following the tragic crash of London-bound Air India flight AI 171 near Ahmedabad Airport, #CISF personnel immediately activated emergency protocols and rushed to the site. Rescue operations are being carried out in… pic.twitter.com/jnfIWxQF1b
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद का हादसा दिल दहला देने वाला है। बहुत दुख हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ, जो पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।”
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2025
इस बीच, एयर इंडिया ने हादसे पर हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
No comments:
Post a Comment