सनातन विरोधी हिन्दुओं को नहीं मालूम कि भागवत गीता में लिखा है "विनाश काल विपरीत बुद्धि", जो किसी और लागू हो या ना हो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के और परिवार की बुद्धि का विनाश हो चुका है। कांग्रेस खड़के और इनके परिवार का ठीक वैसे ही अपमानित करने को आमादा है जिस तरह रिमोट से चलने वाले प्रधानमंत्री रहे (स्व) डॉ मनमोहन सिंह का। दोनों में एक समानता यह है कि दोनों परिवार के रिमोट से चलते हैं।
कर्नाटक सरकार के RSS की शाखाओं को ध्यान में रखे, लगाए गए बैन की धज्जियां उड़ा दी हाई कोर्ट ने लेकिन खड़गे और उसके बेटे प्रियंक खड़गे के पागलपन का भूत नहीं उतर रहा जो अपनी मांग पर अड़े हैं कि RSS को मोदी सरकार बैन करे। कांग्रेस ने 3 बार बैन लगाया RSS पर लेकिन घुईया भी नहीं मिली और हर बार कोर्ट ने कांग्रेस का मुंह काला कर बैन को रद्द कर दिया, इनके ख्याल से बस RSS पर बैन लगा कर मुस्लिम वोट मिल जाएंगे। मुस्लिमों को तो इन “सेकुलर” दलों ने एक बाज़ारू औरत बना दिया जो सब उसके “खसम” बने उसके पीछे पड़े रहते कि न जाने कब किससे पट जाए।
![]() |
| लेखक चर्चित YouTuber |
प्रियंक खड़गे कह रहा है उसे लगातार RSS से धमकी भरे फ़ोन आ रहे हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे। फिर FIR क्यों नहीं कराई जबकि कर्नाटक में तो पुलिस आपके कब्जे में है। RSS वालों के पास इतना फालतू समय नहीं है जो फ़ोन पर धमकियां देते फिरें और वैसे भी उन्हें पता है कि उन्हें तो 100 वर्ष से कांग्रेसी गाली दे रहे हैं लेकिन आज 11साल से उनका (RSS का) ही प्रधानमंत्री देश चला रहा है और 11 नंबर पर कांग्रेस द्वारा पहुंचाई इकोनॉमी को 4 नंबर ले आया और देश की आवाज़ आज विश्व में सुनी जा रही है।
खड़गे ने RSS पर बैन की मांग करते हुए कहा है कि यह उनका निजी विचार है। राजनीति में कांग्रेस अध्यक्ष जैसे पद पर बैठे व्यक्ति का कोई निजी विचार नहीं होता। उसके मुंह से निकली हर बात पार्टी की बात होती है। वो कह रहे हैं कि ये उनके निजी विचार हैं लेकिन कांग्रेस ने तो नहीं कहा कि पार्टी का खड़गे के बयान से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि कांग्रेस की सोच पर ही खड़गे ने बयानबाजी की हैं।
खड़गे ने कहा कि अगर मोदी सरदार पटेल का थोड़ा भी सम्मान करते हैं तो उन्हें RSS पर बैन लगा देना चाहिए क्योंकि पटेल ने भी RSS को (गांधी हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए) उस पर बैन लगाया था। मोदी अगर पटेल का सम्मान न करते तो 2018 में पटेल के सम्मान में Statute of Unity का निर्माण न करते जो आज एक पर्यटन स्थल बन चुका है। लेकिन कांग्रेस के दिल में इतना सम्मान है पटेल के लिए कि आज तक कोई कांग्रेस का नेता वहां दर्शन के लिए नहीं गया।
नेहरू सरदार पटेल के वोट चोरी कर के गांधी के रहमोकरम से प्रधानमंत्री बने थे। नेहरू देश के टुकड़े करना चाहते थे लेकिन पटेल ने देश ने एक सूत्र में पिरोया था। दरसअल अंग्रेज भी चाहते थे कि भारत टुकड़ों में बंट जाए और नेहरू अंग्रेजों का पिट्ठू था लेकिन पटेल ने उनके सपने चूर कर दिए और इसलिए नेहरू से ले कर आज तक कांग्रेसी पटेल से नफरत करते हैं और इसलिए ही 40 साल तक पटेल को भारत रत्न नहीं दिया।
अब राहुल गांधी के मुंह से क्यों नहीं निकलता कि RSS ने गांधी जी की हत्या की थी, अब वो क्यों नहीं बोलता कि “मैं राहुल गांधी हूँ, राहुल सावरकर नहीं, मैं माफीवीर नहीं हूं”। क्योंकि कोर्ट में रगड़ा लगा हुआ है।
खड़गे और कांग्रेस को पता होना चाहिए कि RSS केवल देश और समाज को एकजुट रखने और राष्ट्र निर्माण में लगा संगठन है जो 100 वर्ष से चल रहा है जबकि विश्व में कोई ऐसा संगठन नहीं है तो इतने लंबे समय तक अटूट रहा हो। आज उनका युवराज भारत को खडित करने में लगा है विदेशियों की मदद से। लेकिन कांग्रेस को समझ आ जाना चाहिए कि देश के टुकड़े करने का उसका सपना पूरा नहीं होगा अलबत्ता कांग्रेस एक बार फिर खंड खंड हो जाएगी।

No comments:
Post a Comment