नीतीश कुमार को मिल रही धमकी; ओवैसी की पार्टी और पाकिस्तान से भी धमकी आई है; कभी चीन को और अन्य देशों को भी धमकी दो जहां बुर्के पर बैन है

सुभाष चन्द्र

किसी भी महिला को सरकार से कुछ लेना है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि वह अपना चेहरा भी न दिखाए बुर्का पहन कर तो आजकल भारत ही नहीं अनेक देशों में भी अनेक अपराध हो रहे है और इसलिए कई देशों ने बुर्के को सुरक्षा के लिए खतरा मान कर उसे प्रतिबंधित किया हुआ है। वह बात अलग है चीन एक लोकतांत्रिक देश नहीं है लेकिन उसने तो महिलाओं के बुर्के समेत पुरुषों की कई चीज़ों पर बैन लगा हुआ है और तो और रोज़ो पर भी बैन है उइघुर मुसलमानों की हालत बिगाड़ कर रखी हुई है लेकिन पाकिस्तान समेत किसी इस्लामिक देश की सरकार को वहां इस्लाम खतरे में दिखाई नहीं देता और कोई उसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता इस्लाम खतरे में का नारा भारत में ही लगता है जहां मुस्लिमों को सभी सुविधाएं मिल रही है

हिज़ाब, निकाब और बुर्का 3 अलग अलग पहनावे हैं इनमें फर्क है : 

-Hijab is a Headscarf that leaves the face open;

-Niqab  is a veil covering the face entirely, showing only the eyes, often worn with a hijab or head covering;

-Burka is a Head-to-toe cloak that covers the face (except for the mesh- जाला) 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
कई इस्लामिक देशों ने बुर्के पर बैन लगाया हुआ है जबकि कुछ देशों ने जैसे तुर्की, अजरबैजान, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान एंड तजाकिस्तान (जिसने 2024 में बैन लगाया) सेकुलर कारणों से बैन लगाया है मोरक्को ने 2017 में बैन लगाया

इस्लामिक देश तुनिशिया में आंशिक प्रतिबंध है जबकि फ्रांस जैसे कुछ सेकुलर देशों ने (जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है) बुर्के पर बैन लगाया हुआ है 

फ्रांस के अलावा बुर्के पर (full-face veils) ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, बुल्गारिया, स्पेन, और श्री लंका ने बैन लगाया हुआ है ये बैन सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और खास खास जगहों पर सुरक्षा और सेकुलरिज्म के लिए लागू है

Pakistan-based gangster identified as "Shahzad Bhatti" ने नीतीश कुमार को धमकी दी है कि या तो माफ़ी मांगो या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो जबकि पाकिस्तान में भी भारत की तरह  शत प्रतिशत महिलाएं बुरका नहीं पहनती इसी तरह ओवैसी की पार्टी के एक नेता ने मुंबई से भाजपा के उत्तर प्रदेश एक मंत्री को नीतीश कुमार का समर्थन करने पर धमकी देते हुए कहा कि शुक्र करो तुम उत्तर प्रदेश में हो, महाराष्ट्र में होते तो तुम्हे हम बताते

कोई हिजाब पहनती है तो कोई निक़ाब और कोई पूरा शरीर ढकने के लिए बुर्का और बहुत सी मुस्लिम महिलाएं इनमें से कुछ नहीं पहनती यदि कारण पूछा जाए इन वस्त्रों को न पहनने का तो जवाब होता है कि हमारी मर्जी है क्या पहने और क्या न पहने इसका मतलब साफ़ है हिजाब/निक़ाब/बुर्का पहनने का कोई इस्लामिक कानून नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो या तो सभी महिलाएं पहनती या कोई भी नहीं पहनती वास्तव में अपनी सुविधा अनुसार हिज़ाब और बुर्के को इस्लामिक नीति को अपना लिया जाता है जिससे हंगामा करना आसान होता है अब अरफ़ा खानुम और सबा नक़वी और राणा अय्यूब कभी बुर्का नहीं पहनती लेकिन बुर्के को मुस्लिम महिलाओं का मौलिक अधिकार बताने के लिए हंगामा बरपा देंगी 

चीन ने बुर्के और पुरुषों की बढ़ी दाढ़ी पर रोक लगाने के पीछे का उद्देश्य बताया है  “to combat religious extremism, separatism, and violence in the restive region”. यहां ओवैसी चीखता है कि भारत में हमारी मस्जिदें शहीद हो रही है और चीन ने सबसे पुरानी मस्जिद को डहा कर पब्लिक टॉयलेट बना दिया। यानि मुस्लिम हंटर की बोली समझता है। 

कभी मुस्लिम जनमानस अपनी महिलाओं को चीन और अफगानिस्तान में रहने के लिए भेजे खासतौर पर अरफ़ा, नक़वी और अय्यूब की कतार की महिलाओं को जिससे पता चले भारत में उन्हें कितना सुकून है

No comments: