बिग बॉस का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। इसका प्रसारण 16 सितंबर से कलर्स चैनल पर किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस बार स्प्लिट्सविला' फेम स्कारलेट एम रोज बिग बॉस के घर में शामिल होंगी। तस्वीरों में बेहद बोल्ड दिखने वाली ये एक मॉडल बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात दे देती है।
एमटीवी के शो 'स्प्लिट्सविला' की विनर रह चुकीं स्कारलेट एम रोज भी सलमान खान के शो में शामिल हो सकती हैं। वह हमेशा हॉट और सेक्सी लुक के कारण चर्चा में रहती हैं। वह अपने फ्रेंड पीटरसन के साथ एंट्री लेंगी।
25 साल की स्कारलेट का जन्म कोलकाता में हुआ था। वह लंबे समय से गोवा में रह रही हैं और यहीं से उनकी एजुकेशन पूरी हुई है। स्कारलेट अब तक Miss Creations 2011-2012, Very Queen of Panjim, Miss Goa Runner Up 2012, Navy Queen's Miss Facebook 2012 जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
जैसे जैसे इस शो के शुरू होने की तारीख पास आ रही है वैसे वैसे इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का भी खुलासा होने लगा है। जानकारी के मुताबिक, इस बार शो के कंसेप्ट में काफी बदलाव किए गए हैं। पहली बार बिग बॉस में शामिल होने वाले प्रतिभागी जोड़ियों के रूप में शामिल होंगे।
बता दें कि पोर्नस्टार डैनी डी भी इस शो में माहिका शर्मा के साथ शामिल होने वाले हैं। ये जोड़ी बिग बॉस 12 की हाएस्ट पेड जोड़ी है। दोनों को हर हफ्ते 95 लाख रुपये दिए जाने की चर्चा है। वहीं कॉमेडियन भारती भी अपने पति हर्ष के साथ शो का हिस्सा बनेंगी। ससुराल सिमर का सीरियल की सिमर यानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ भी बिग बॉस 12 का हिस्सा बनेंगी।
No comments:
Post a Comment