अहंकार या गुंडागर्दी? : राहुल गाँधी ने सांसद को दिया धक्का, बीजेपी MP के सिर में लगी चोट

सत्ता हाथ न आने पर गाँधी परिवार सबसे ज्यादा आहत है। उस आहत में क्या करना है या क्या बोलना कुछ नहीं पता। परिवार हमेशा इस अहंकार में रहा कि सोने की चम्मच में खाने वाला सत्ता पर काबिज क्यों नहीं हो पा रहा, इस कारण राहुल गाँधी सबसे ज्यादा दुखी है।  
संसद में धक्का-मुक्की के कारण भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी संसद में चोटिल हो गए। घटना में उनके सिर से खून निकलने लगा। पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें ये चोट राहुल गाँधी के धक्के के कारण लगी।

उन्होंने बताया, “मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गाँधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई।”

वीडियो में देख सकते हैं कि प्रताप सारंगी के सिर पर रुमाल रखकर उन्हें आनन-फानन में मेडिकल सुविधा के लिए ले जाया जा रहा है।

भाजपा सांसद के साथ इस घटना पर राहुल गाँधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कैमरे में सब कैद है। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया। खड़गे जी को भी धक्का दिया। धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। हमें कोई नहीं रोक सकता। वो रोक रहे थे तो ये हुआ… हाँ किया है किया है। “

No comments: