20 जनवरी से ही पहले ट्रम्प काम पर :एलन मस्क ने की व्यापार जगत के भारतीय दिग्गजों से मुलाकात, कहा- पॉजिटिव डायरेक्शन में भारत- अमेरिका संबंध


दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने टेक्सास के अपने स्पेसएक्स स्टारबेस फैसिलिटी में व्यापार जगत के भारतीय दिग्गजों से मुलाकात की है। इंड‍िया ग्‍लोबल फोरम (India Global Forum) के तत्वाधान में हुई इस मुलाकात में टेस्ला और स्पेसएक्स प्रमुख एलन मस्क ने उनसे भारत-अमेरिकी संबंधों के साथ तमाम मुद्दों पर बात की।

टेस्ला सीइओ ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का संबंध पॉजिटिव डायरेक्शन में आगे बढ़ रहा है। भारतीय व्यापारियों और स्टार्टअप जगत के प्रमुख हस्तियों के साथ मुलाकात में एलन मस्क ने भारत को प्राचीन सभ्यता और जटिलता का अद्भुत मिश्रण बताते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग की वकालत की।

इस मुलाकात से आने वाले दिनों में भारत- अमेरिका के बीच संबंधों में और मजबूती आने की संभावना और बढ़ गई है। स्पेसएक्स के सीईओ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी हैं। उन्हें आगामी ट्रंप सरकार में एक अहम पद के लिए भी चुना गया है। निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका चयन कामकाज में दक्षता बढ़ाने के लिए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।

एलन मस्क की भारतीय व्यापारिक हस्तियों के साथ यह मुलाकात दोनों देशों के बीच टेक्नोलॉजी और स्पेस इनोवेशन के क्षेत्र में साझेदारी की नई संभावनाओं को जन्म दे सकती है। ऐसा इसलिए भी है कि बातचीत में उन्होंने भारत को वैश्विक नवाचार में एक अहम देश बताते हुए स्पेस साइंस में भारत की प्रगति की सराहना की।

इंड‍िया ग्‍लोबल फोरम के नेतृत्व में मस्क से मिलने वालों में भारत के दूसरे सबसे बड़े को-वर्किंग प्लेटफॉर्म Innova के संस्थापक रितेश मलिक, ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण रमन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के निदेशक आर्यमन बिड़ला, एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, कोटक811 के सह-प्रमुख जय कोटक, बेस्टसेलिंग लेखक अमीश त्रिपाठी जैसे नाम शामिल थे। इन व्यापारिक हस्तियों ने एलन मस्क के साथ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की।

अब तक 60 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स में निवेश कर चुके रितेश मलिक ने कहा कि हमें सहस्राब्दी के व्यक्ति एलन मस्क के साथ समय बिताने का एक अविश्वसनीय सम्मान मिला। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। रितेश मलिक ने कबा कि फ्लाइट 7 का प्रक्षेपण देखना और दुनिया के बारे में एलन के विचारों के बारे में बात करना अविश्वसनीय था।

इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा ने कहा कि यह आयोजन बेहद अहम था। अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में पहले बातचीत काफी मायने रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत प्रतिभाशाली लोगों से भरा हुआ है। इंडिया ग्लोबल फोरम में हमारा उद्देश्य दुनिया भर की सरकारों और व्यवसायों के माध्यम से इन अवसरों को वैश्विक समुदाय तक पहुंचाना है।

No comments: