दिल्ली के लिए BJP ने संकल्प पत्र किया जारी; महिलाओं को हर माह 2100 रूपए, गर्भवतियों को 21000रूपए : बुजुर्गों और गरीबों का भी रखा खास ख्याल; केजरीवाल की तरह बीजेपी ने बाँट दी रेवड़ियां यानि महंगाई का फूल बिछाकर स्वागत

जब से अरविन्द केजरीवाल ने सियासत में कदम रखा है जनता को बिकाऊ माल बना दिया और उसी रास्ते अपने आपको अलग बताने वाली बीजेपी भी चल पड़ी है। यानि पार्टियों ने साबित कर दिया कि जनता बिकाऊ माल है बस खरीदार चाहिए। मूर्ख पागल जनता को नहीं मालूम कि तेल तो तिल से निकलेगा। यानि जनता ने महंगाई को खुला निमंत्रण दे दिया है। फिर ये ही जनता महंगाई को लेकर रोएगी माथा पिटेगी। चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट भी वोटों की हो रही खुलेआम बिक्री पर आंख और कान बंद किये हुए है। 
दूसरे, करोना समय जो सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हुई, रेल और हवाई यात्रा में वरिष्ठों को मिलने वाली छूट बंद हुई, क्यों नहीं चालू हुई। ये केंद्र के ही हाथ में है किसी राज्य सरकार के हाथ नहीं।    

गौरतलब है, 1977 में, जनता पार्टी के कार्यकाल में सरकारी कर्मचारियों की यूनियन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के पास महंगाई भत्ता बढ़वाने गयी। तब मोरारजी देसाई ने जो जवाब दिया यूनियन की बोलती बंद। उन्होंने कहा कि आप लोग महंगाई कम करवाने के लिए बोलते उल्टे महंगाई भत्ता बढ़वाने के बहाने महंगाई को ही बड़वा रहे हो। सरकार जब महंगाई भत्ता बढ़ाएगी तो टैक्स आदि को बढ़ाकर वसूली करेगी यानि महगाई और बढ़ेगी। मेरी आयु के लोगो को याद होगा कि इमरजेंसी में 15/16 रूपए किलो बिकने वाला वनस्पति घी, तेल 10 रूपए किलो बिकना शुरू हो गया था। याद रखो, महंगाई पहले बढ़ती है भत्ता बाद में और भत्ता घोषित होने पर व्यापारी भी कीमतें बढ़ाने में पीछे नहीं रहता। जनता जितना फ्री की रेवड़ियों के लालच में आएगी उतनी ही महंगाई का फूल बिछाकर स्वागत करने जा रही है। इस कटु सच्चाई को जनता को खुले दिमाग से समझना होगा।      
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया गया है, जिसमें पार्टी ने महिलाओं, गरीबों, बुजुर्गों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय में इस संकल्प पत्र का पहला भाग पेश किया।

बीजेपी ने इस बार महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएँगे। इसके साथ ही हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया गया है। पार्टी का कहना है कि यह योजनाएँ सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में लागू की जाएँगी। महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, साथ ही होली और दिवाली के अवसर पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।

 बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा किया है। इसके तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। बुजुर्गों के लिए भी पार्टी ने विशेष प्रावधान किए हैं। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, जिससे यह कुल बीमा कवर 10 लाख रुपये हो जाएगा। पेंशन योजनाओं में भी वृद्धि का ऐलान किया गया है। बुजुर्गों की पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये की जाएगी, वहीं विधवाओं और दिव्यांगों को 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

बीजेपी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पाँच रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। नड्डा ने कहा कि यह योजना झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को राहत पहुँचाएगी। पार्टी ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना में भ्रष्टाचार की जाँच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।

जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य पार्टियों ने केवल वादे किए, लेकिन बीजेपी ने हर राज्य में अपने वादों को पूरा किया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास 99.9% वादे निभाने का रिकॉर्ड है। नड्डा ने कहा कि पार्टी दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में बदलने का संकल्प लेकर आई है।

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। नड्डा ने कहा कि यह संकल्प पत्र दिल्ली के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सत्ता में आने के बाद दिल्ली में चल रही सभी मौजूदा जनकल्याण योजनाओं को जारी रखेगी।

बीजेपी के संकल्प पत्र (भाग-1) की बड़ी बातें

  • एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी
  • महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
  • गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएँगे
  • होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा
  • एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी
  • गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएँगे
  • पाँच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा
  • आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा
  • अटल कैंटीन योजना को लॉन्च करेंगे
  • झुग्गियों में पाँच रुपये में राशन दिया जाएगा
  • वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली के विकास को प्राथमिकता दी है। इसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, गरीबों और बुजुर्गों के जीवन स्तर को सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। पार्टी ने जनता से अपील की है कि वह इस बार बीजेपी को मौका दें और दिल्ली को नई दिशा में ले जाने में सहयोग करें।

No comments: