तेलंगाना में दो पत्रकार गिरफ्तार
तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने दो महिला पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों में एक पोगदादंडा रेवती हैं, जो ‘पल्स न्यूज‘ की प्रबंध निदेशक हैं, और दूसरी उनकी सहकर्मी संध्या उर्फ तन्वी यादव हैं।
राहुल गाँधी की 'मोहब्बत की दुकान' पर कैसी मोहब्बत का सामान बिकता है बराबर सामने आता रहा है। 'मोहब्बत की दुकान' अब देश में इमरजेंसी के समय लगी Press Censorship की याद ताज़ा कर रही है। जिस तरह इमरजेंसी में कांग्रेस के खिलाफ समाचार प्रकाशित करना घोर अपराध था, ठीक उसी तरह तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तरोताज़ा कर दी है। रेड्डी के Press Censorship पर राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा सब खामोश है, क्यों? क्या अब संविधान खतरे में नहीं?
ये गिरफ्तारी 10 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो को लेकर है। इस वीडियो में एक किसान ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ टिप्पणियाँ की थीं। अब चूँकि इस इंटरव्यू को ‘पल्स न्यूज’ द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, इसीलिए माना गया कि ये सब ‘पल्स न्यूज’ ने मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने के उद्देश्य से किया है।
#Telangana: "I woke up about 30 mins ago, the time is about 5.15 now. The police showed up half an hour ago," journalist @revathitweets stated in a self-recorded video at her residence.
— South First (@TheSouthfirst) March 12, 2025
"The police might pick me and take me. So I thought I should tell everybody. One thing is… pic.twitter.com/MMT5lFWR7H
इसके बाद इस मामले में कॉन्ग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया सेल के प्रदेश सचिव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। माना गया कि वीडियो को प्रसारित करने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था, और इसलिए दोनों पत्रकारों को हिरासत में लिया गया। साथ ही उनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए।
DON’T SHARE THIS VIDEO PLEASE!!!
— Revathi (@revathitweets) March 11, 2025
CASES WILL BE FILED 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
Here is a video of my team @pulsenewsbreak speaking to an old man.
He expresses his frustration about various issues, in his own language.
NOW! The Telangana Congress is busy filing cases and Telangana police are… pic.twitter.com/gQYWhmseG5
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पत्रकारों के घर कुछ लोग सादे कपड़े में आए और उन्हें हिरासत में लिया। रेवती की एक वीडियो से तो पता चलता है कि पुलिस सुबह 5:30 बजे ही उनके यहाँ पहुँच गई थी। पत्रकार ने वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें सोकर उठे आधा घंटा भी नहीं हुआ कि पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम रेड्डी उन पर चुप रहने का दबाव बना रहे हैं। वहीं उनके पति और घरवालों के फोन-लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं।
Is this democracy or dictatorship?@revanth_anumula government responds to questions with arrests.
— Harish Rao Thanneeru (@BRSHarish) March 12, 2025
The illegal arrest of senior journalist @revathitweets garu at 5 AM today exposes how insecure and cowardly this government has become.
I strongly condemn this shameful attempt… pic.twitter.com/cP2CQT8iSY
दोनों पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना सरकार को काफी निंदा झेलनी पड़ रही है। सवाल किया जा रहा है कि क्या यही है कॉन्ग्रेस की मोहब्बत की दुकान। तेलंगाना के भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने भी आावाज उठाई है। उन्होंने कहा कि ये देर रात पुलिस की कार्रवाई प्रेस की आजादी पर हमला है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इसकी निंदा की है। वहीं सिद्धिपेट से बीआरएस विधायक हरीश राओ थानीरू ने भी कॉन्ग्रेस सरकार को डरपोक बताया।
No comments:
Post a Comment