कल मैंने लिखा था सुप्रीम कोर्ट में भी “औरंगज़ेब” बैठे हैं, आज फिर साबित हो गया: वे औरंगज़ेब की तरह सनातन के शत्रु हैं

सुभाष चन्द्र

कल मैंने अपने लेख “महाकुंभ में पिट गए तो औरंगज़ेब की गोद में बैठ गए” के अंतिम पैरा में लिखा था कि “सबसे बड़े औरंगज़ेब तो सुप्रीम कोर्ट में बैठे हैं। अबू आज़मी पर FIR को वो रद्द करते हुए कह सकते हैं कि यह आज़मी की अभिव्यक्ति की आज़ादी है” 

ऐसा आचरण सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिखाते आए हैं स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा भगवान राम के अपमान को उन्होंने “Line of Thought” कह दिया 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
आज चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की गिरफ़्तारी की रोक और आगे बढ़ा दी जिसकी कोई सीमा नहीं दी गई है और निर्देश दिए कि उसके खिलाफ “सनातन धर्म को समाप्त” करने के बयान पर अब कोई FIR दर्ज नहीं की जाएगी 

औरंगज़ेब ने सनातन और हिंदुओं पर अत्याचार किए और उदयनिधि ने सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू कह कर उसे समाप्त करने को कहा लेकिन इसे मीलॉर्ड किसी तरह की “Hate Speech” नहीं मानते मतलब साफ़ है मीलॉर्ड सनातन के शत्रु से भाईचारा निभा रहे हैं और उसे बचाने की कोशिश में लगे हैं 

उदयनिधि ने वह बयान सितंबर 2023 में दिया था और तब से सुप्रीम कोर्ट की छत्रछाया उस पर बनी हुई है सुप्रीम कोर्ट में “औरंग़ज़ेबों “को बस हिंदुओं पर बरसना आता है जिनके लिए कोई रियायत नहीं दी जाती नूपुर शर्मा पर आग उगल रहे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पारदीवाला और मुस्लिमों द्वारा उदयपुर में कन्हैया के सर कलम करने के लिए भी नूपुर शर्मा पर दोष मढ़ दिया था 

अवलोकन करें :-

स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिन रात भगवान राम और रामचरितमानस का अपमान किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे उसका Line of Thought कह दिया सनातन और हिंदू बहुसंख्यकों के लिए बात कहने पर जस्टिस शेखर यादव के पीछे पड़ गए थे हिंदू संतों को Hate Speech के लिए जेल में डाल दिया था लेकिन मीलॉर्ड याद रहे, जब राम की लाठी पड़ती है तो आवाज़ नहीं होती, आज स्वामी प्रसाद मौर्या का कहीं अता पता नहीं है, मिल गया नतीजा राम से टकराने का

गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हैं लेकिन ट्रायल कोर्ट में चार्ज शीट दायर कर केस ख़त्म करने के निर्देश नहीं देते उदयनिधि का केस Open & Shut केस है क्या सबूत चाहिए उसमें क्योंकि वह कभी बयान से मुकरा नहीं?

ये DMK वो घटिया पार्टी है जो मंदिरों का धन लूट रही है और सनातन को ख़त्म करने का अभियान चलाती है और साथ मिल जाता है सुप्रीम कोर्ट का मैंने कल कहा था देश में आज भी “औरंग़ज़ेबों” की कमी नहीं है

No comments: