अब किसानों गाना गाओ - भगवंते मर जा मर जा तू ; कहां हैं राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव?

सुभाष चन्द्र

2020-21 के कथित किसान आंदोलन में केजरीवाल ने उनके लिए खाने पीने की सब व्यवस्था की थी, उनके पक्के घर बनवा दिए, रात भर उनके लिए शराब का प्रबंध किया और उसने कहा था कि किसान दिल्ली आना चाहते हैं, उनके पास कोई हथियार नहीं हैं, फिर उन्हें क्यों नहीं आने दे रहे और आज किसानों को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी घुसने की इज़ाज़त नहीं दे रहा भगवंत मान। 

पिछले आंदोलन में कथित किसानों की महिलाएं गाती थी, “मोदी मर जा मर जा तू”। अब वह गाना भगवंत मान के लिया गाओ “भगवंते मर जा मर जा तू” Rihanna, GretaThunberg, Amanda Cerny, Lilly Singh और Mia khalifa को कहो आकर डांस करें

लेखक 
चर्चित YouTuber
 

पूरी दिल्ली को बंधक बना दिया था और 26 जनवरी, 2021 को तिरंगे का अपमान किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट आंखे बंद किये सब देखता रहा पुलिस के कहने पर भी उस दिन के मार्च पर प्रतिबंध नहीं लगाया और कहा था कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की है पुलिस ने संयम से काम लेते हुए कोई सख्त कार्यवाही नहीं की

अब 5 मार्च को किसानों को चंडीगढ़ आने से रोक दिया भगवंत मान कह रहा है कि राज्य को किसान State of Protest बना रहे हैं; उसकी सरकार पंजाबियों और किसानों के हितों में सामजस्य बना कर चलेगी किसानों का विरोध ट्रेडर समुदाय, व्यावसायिक समुदाय, छात्रों और सरकार के कर्मचारियों को नुक्सान पहुंचा रहा है’

किसानों के साथ मीटिंग से मान उठ कर चला गया और कहा कि आप लोग सड़कों को जाम करके और रेल रोक कर क्या समझते हैं कि सरकार आपका साथ देगी; पंजाब ऐसे प्रदर्शनों से कष्ट झेल रहा है और राज्य को आर्थिक नुक्सान हो रहा है; कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं हो सकता; मेरी सहनशीलता को मेरी कमजोरी न समझा जाए”

ऐसा सब कुछ केंद्र सरकार के लिए किया गया था जब कथित किसानों को भड़का कर मोदी को निशाना बनाया गया और उसके संयम को उसकी कमजोरी समझा गया राकेश टिकैत आए दिन ट्रेक्टर मार्च की धमकी देता था जो उसके 26 जनवरी को पूरी की आज न टिकैत दिखाई दे रहा और न योगेंद्र यादव जो उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और सपा के लिए पिच तैयार कर रहा था। कथित किसान समझ रहे थे कि उनके हिंसक प्रदर्शन और दिल्ली को बंधक बनाने के बाद भी मोदी सरकार उनका साथ देगी अगर यह उम्मीद थी तो आज भगवंत मान क्यों पीछे भाग रहा है? 

मोदी द्वारा 3 किसान कानून वापस लेने को उसकी कमजोरी समझ लिया गया लेकिन मोदी ने वो कानून इसलिए वापस लिए क्योंकि उसे आभास हो गया था कि किसानों की आड़ में विपक्ष का षड़यंत्र देश में अराजकता फैलाना था

केजरीवाल पंजाब की ऐसी हालत में विपश्यना के लिए होशियारपुर जाकर बैठ गया ध्यान में भी उसे मोदी दिखाई देता होगा कि जो इस जनम में मुझे नहीं हरा सकता था, उसने कैसे मुझे हरा दिया? 

जो आज “आप” पार्टी की सरकार भुगत रही है, यह उसके कर्मों का फल है कालचक्र ऐसे पूरा होता है इन लोगों ने मोदी के लिए कांटे बोए थे, आज वे ही उन्हें चुभ रहे हैं और पीड़ा दे रहे हैं

No comments: