ए सिपाही! एक गाना बजाएँगे उस पर तुमको ठुमका लगाना होगा: सोफे पर पसर बिहार पुलिस के जवान को लालू यादव के बेटे ने नचवाया, सस्पेंड करने की धमकी दी; Video वायरल

भारतीय सिनेमा के बहुचर्चित शो-मैन राजकपूर जैसी होली मनाने की कोशिश तो कई लोगों ने की, लेकिन कोई कर पाया। राजकपूर अपने आर के स्टूडियो में तालाब में रंग खोलकर आने वाले हर मेहमान को आते ही उसमे डुबकी लगा कर बाहर आकर जश्न में शामिल होने की विनती करते थे। राजकपूर की इसी रस्म को अपने मुख्यमंत्री रहते लालू यादव ने अपनाया, लेकिन अश्लीलता के साथ यानि रंग के तालाब में कपडे उतार कर। जिसकी शिकायत लेकर कुछ नेता जब राज्यपाल के पास पहुँचने पर तत्कालीन राज्यपाल ने कहा, हाँ रास्ते में मुझे भी जब मालूम हुआ वापस आ गया, यानि तुम भी मत जाओ। लालू की चारो और खूब आलोचना भी हुई थी। फिर बाप की हरकत को बेटा क्यों न अपनाये। तेजप्रताप ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को नाचने को कहा दिया। नहीं तो सस्पैंड करने की धमकी।      
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह होली समारोह में एक पुलिसवाले से नाचने को कह रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अंत में नाचता भी है। 

वह इस वीडियो में कहते हैं, “ए सिपाही! ए दीपक! अभी एक गाना बजेगा ठुमका लगाओगे।” वह पुलिसकर्मी कहते हैं कि अगर वह होली के दिन नहीं नाचता तो उसको सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद वह स्वयं एक गाना गाते हैं।

यह वीडियो तेजप्रताप यादव के आवास का बताया जा रहा है जहाँ होली समारोह चल रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब तेजप्रताप यादव की आलोचना हो रही है। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि लालू यादव के परिवार का सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार सामने आया हो। 

इससे पहले भाजपा आरोप लगा चुकी है कि लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़े-बड़े IAS अफसर खैनी मलते थे। 

No comments: