अब स्टालिन के करीबी डीएमके नेता ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी


कहना शायद गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की कोशिश तो उस समय से हो रही है जिस समय मोदी सिर्फ संघ के प्रचारक और बीजेपी के कार्यों में व्यस्त रहते थे। 1993 में कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के समय आतंकियों ने मोदी को धमकी देते कहा था "मोदी मत आना..." और मोदी ने पलटवार करते जवाब दिया था कि "मै आ रहा हूँ...जिसने माँ का दूध पिया है फैसला हो जाएगा।" सनातन में एक कहावत है कि जितना किसी व्यक्ति के मरने की कामना की जाती उतना ही उस व्यक्ति के कष्टों का निवारण होता है। शायद यही कारण है मोदी मुख्यमंत्री बनने के बाद आज देश के चर्चित प्रधानमंत्री हैं। विपरीत इसके विपक्ष ही गर्त में जाता दिख रहा है। उसके बावजूद गालियां देने या मौत की बात कहने से बाज़ नहीं आ रहे। अब ऐसी मानसिकता को क्या कहा जा सकता है। 2002 गोधरा दंगे की सच्चाई सामने नहीं देने के लिए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मौत का सौदागर बोल मोदी को और शक्तिशाली बना दिया। गुजरात में कांग्रेस धरातल पर आ गयी। यही गुजरात से बाहर भी है। यही हाल मुस्लिम कट्टरपंथियों का भी होने वाला है, जब इन्ही की कौम इन्हे धुतकारेगी
 मजे की बात यह कि विपक्ष और महामूर्ख मुसलमान सच मान मोदी को आज भी गाली देते हैं। 

बिहार चुनाव में कांग्रेस के मंच से मोदी की स्वर्गीय माँ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी से बत्तर स्थिति में आ गयी और RJD सत्ता तक पहुँचने से पहले ही ऐसी फिसली की चोटिल हो गयी। इसी बात को देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्टालिन के करीबी डीएमके नेता जयपालन द्वारा नरकासुर से तुलना कर मोदी को खत्म करने को बोलने से लगता है क्या तमिलनाडु में डीएमके की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिल रही असाधारण राजनीतिक सफलता से विपक्षी नेताओं में गहरी निराशा और बेचैनी छायी हुई है। उन्हें यह भरोसा हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के दिलों में इस कदर बस गए हैं कि सियासी मैदान में उन्हें हराना नामुमकिन सा हो गया है। इसीलिए विपक्ष के लिए सत्ता की राह में प्रधानमंत्री मोदी सबसे बड़ी बाधा हैं, जिनके रहते उनकी केंद्र सरकार में वापसी लगभग असंभव लगती है। इसी तरह की हताशा और निराशा से प्रेरित होकर कुछ विपक्षी नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ घातक साजिशें रच रहे हैं। यहां तक कि उनकी हत्या की धमकी भी देते रहे हैं और लोगों को भी भड़काते रहते हैं। अब ताजा मामने में तमिलनाडु डीएमके के एक स्थानीय नेता जयपालन ने कथित तौर पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। तेनाकासी जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जयपालन ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना नरकासुर से करते हुए कहा कि “तमिलनाडु तभी अच्छा होगा जब मोदी को खत्म कर दिया जाए।”

Conversation

பிரதமருக்குக் கொலை மிரட்டல் விடுத்த திமுக நிர்வாகியைக் கைது செய்ய வேண்டும்! தென்காசியில் திமுக சார்பாக நடைபெற்ற நிகழ்ச்சியில், மாண்புமிகு பாரதப் பிரதமர் திரு. அவர்களுக்குத் திமுக தெற்கு மாவட்டச் செயலாளர் ஜெயபாலன் கொலை மிரட்டல் விடுத்துள்ளது கடும் கண்டனத்திற்குரியது. நாட்டின் அதிமுக்கிய பொறுப்பில் இருக்கும் ஒரு தலைவரை, அதிலும், உலகமே போற்றும் மாபெரும் தலைவரைக் குறித்து எந்தவொரு மரியாதையுமின்றி, மேடை நாகரிகமுமின்றி கொலை மிரட்டல் விடுத்திருப்பது தமிழகத்தில் சட்டம் ஒழுங்கு இருக்கிறதா எனும் சந்தேகத்தை எழுப்புகிறது. அதிலும், உடனிருந்த தென்காசி பாராளுமன்ற உறுப்பினர் திருமதி. ராணி ஸ்ரீகுமார் அவர்களும் சங்கரன்கோவில் சட்டமன்ற உறுப்பினர் திரு. ராஜா அவர்களும் மாவட்டச் செயலாளரின் கொடூரப் பேச்சைத் தடுக்காமல் மௌனம் காத்திருப்பது ஒட்டுமொத்த -த்தின் வன்முறை போக்கையும் வன்மத்தையும் வெளிப்படுத்துகிறது. இதைத் தட்டிக் கழிக்க எத்தகைய சாக்குபோக்கை திமுக கூறினாலும் ஏற்றுக்கொள்ளப்பட மாட்டாது. நமது மாண்புமிகு பாரதப் பிரதமர் தமிழகத்திற்கு வரும் வேளையில், அவரது பாதுகாப்பை அச்சுறுத்தும் வகையில் பேசியுள்ள திமுக தெற்கு மாவட்டச் செயலாளர் ஜெயபாலனை உடனடியாகக் கைது செய்ய வேண்டும் என்று திமுக அரசை வலியுறுத்துகிறேன்.
0:16 / 0:22
डीएमके नेता जयपालन
तमिलनाडु तभी अच्छा होगा जब मोदी को खत्म कर दिया जाए
18/11/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 नवंबर, 2025 को तमिलनाडु दौरे से पहले डीएमके के दक्षिण जिला सचिव जयपालन ने आपत्तिजनक बयान दिया है। वायरल हुए वीडियो में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के करीबी डीएमके नेता जयपालन ने न केवल मोदी की तुलना “नरकासुर” से की है, बल्कि यह तक कह डाला है कि तमिलनाडु तभी सुरक्षित और समृद्ध होगा जब मोदी को “खत्म” कर दिया जाए। बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री की जान लेने की खुली धमकी करार दिया है, और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। जयपालन ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा आपके वोटों को छीनने के लिए मोदी तड़प रहे हैं, वे दूसरे नरकासुर हैं उनको खत्म करने से ही तमिलनाडु का भला हो सकता है,हमें इस लडाई को एकजुट होकर लड़ना है और जीतकर दिखाना है।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत
औरंगजेब से तुलना कर दी जमीन में गाड़ने की धमकी
09/05/2024

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जमीन में गाड़ने की धमकी दी। प्रधाममंत्री पद और भाषा की मर्यादा भूल राउत तू-तड़ाक भी करने लगे। उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना औरंगजेब से करने के साथ मराठी में दिए गए भाषण में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ। आप इतिहास देखिए, औरंगजेब का जन्म नरेन्द्र मोदी के गांव में हुआ है। अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था। गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ, यही कारण है कि वह हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है। हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ दी। मोदी तू क्या चीज है? मोदी तू कौन है?

कांग्रेस नेता कवासी लखमा
नरेंद्र मोदी मरेगा

10/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने हार नजदीक देख पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। कवासी लखमा ने ग्रामीणों को गोंडी बोली में संबोधित करते हुए कहा, “कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर” यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

राजद नेता ने पीएम मोदी को दी धमकी
15/03/2024

रांची में इंडी अलायंस की बैठक में राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने कहा, “हम अगर मोदी की खोपड़ी में गोली मार दें तो इसे गलत कहा जाएगा क्या?”

 डीएमके नेता टी एम अनबरसन

टुकड़े-टुकड़े कर देता।
13/03/2024
तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टी एम अनबरसन ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। यह बयान एक भरी सभा में मंच पर दिया गया। अनबरसन ने कहा- “मैंने अभी शांति रखी हुई है क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री ना होता तो उसको टुकड़े-टुकड़े कर देता।”
कांग्रेसी नेताओं ने लगाए ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे
23.02.2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया तो हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए और प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोलने लगे। कांग्रेसी नेताओं ने कहना शुरू कर दिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया
संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो
11/12/2022
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कराना चाहते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो।’ राजा पटेरिया रविवार 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश के पन्ना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की हत्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाने का काम किया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय
मोदी हिटलर की मौत मरेगा, याद रखो मोदी
20/06/2022
कांग्रेस पार्टी ने 20 जून 2022 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया। इस दौरान झारखंड से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे सुबोधकांत सहाय ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए मर्यादा लांघ दी। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे। सहाय ने कहा, “‘मुझे तो लगता है हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे। हिटल ने भी ऐसी संस्था बनाई थी जिसका नाम था खाकी, सेना के बीच उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा। याद रखो मोदी।” सुबोधकांत सहाय ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को मदारी बताया था।
कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन
जैसे कुत्ते की मौत होती है, वैसे ही नरेन्द्र मोदी की मौत होगी
13/06/2022

महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की धमकी दी। हुसैन ने कहा, “जैसे कुत्ते की मौत होती है, वैसे ही नरेन्द्र मोदी की मौत होगी। हो सकता है इस बयान के खिलाफ नोटिस मिल जाए। लेकिन मुझे उसकी कोई परवाह नहीं है।” जब हुसैन देश के प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे थे उस वक्त कांग्रेस के कुछ नेता ताली बजा रहे थे। बीजेपी ने कहा कि इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस के दो मंत्रियों के सामने प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी गई। कांग्रेस घटिया और निचले स्तर पर उतर आई है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग हिंसक हो गए हैं और अब तो ये पीएम तक को मारने की धमकी दे रहे हैं। आखिर कैसे ये महात्मा गांधी के नाम पर प्रदर्शन की बात कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव
मोदी की खाल उधड़वा लेंगे
27.11.2017
सुरक्षा समीक्षा के बाद जब केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जेड प्लस सिक्योरिटी हटा ली है तो इस फैसले से नाराज उनके बेटे तेज प्रताप यादव भाषा की मर्यादा भी लांघ गए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि सुरक्षा जो वापस ली है, वो सही नहीं है. हमारा कार्यक्रम है और लालूजी भी कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। तो ये मर्डर कराने की साजिश की जा रही है। उन्हें हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे। 
सहारनपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद
मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे
28/03/2014

जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार थे, तब उन्हें बोटी-बोटी काट देने की धमकी खुलेआम दी गयी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान सहारनपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे इमरान मसूद ने 28 मार्च, 2014 को ये बयान देकर यूपी ही नहीं पूरे देश में नफरत की सियासत को हवा देने की कोशिश की। मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 प्रतिशत मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 प्रतिशत है। यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। मैं एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा दूंगा, ताकि वह किसी से भी न डरे। हम अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जाएंगे।’ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने तो इस बयान का कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन जनता ने इसका करारा जवाब दिया था।
पीएम मोदी की हत्या के लिए कांग्रेस ने वामपंथियों को की थी फंडिंग
28 अगस्त, 2018 को पांच वामपंथी कार्यकर्ताओं- सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, वारवरा राव, अरुण फरेरा और वर्नोन गोंजाल्वेज की गिरफ्तारी के बाद मिले एक पत्र से जो खुलासे हुए, वे बेहद चौंकाने वाले थे। पहला, यह कि 01 जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में पूरी प्लांनिग के साथ हिंसा ‘प्रायोजित’ की गई थी। दूसरा, इस हिंसा के लिए कांग्रेस ने फंडिंग की थी। तीसरा, इनके तार कश्मीर के अलगाववादियों-पत्थरबाजों से भी जुड़े थे। चौथा, प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की सुनियोजित साजिश रची गई थी। गौरतलब है कि सुधा भारद्वाज ने एक चिट्ठी कॉमरेड प्रकाश और दूसरी कॉमरेड सुरेन्द्र को लिखी थी।

No comments: