धमाके की गूंज मदरसों तक पहुंची ; ‘मदरसे में होती है देश विरोधी बातें, फैलाते हैं कट्टरपंथी विचारधारा’: कौशांबी में ग्रामीणों का हंगामा, DM से की मौलाना की शिकायत


दिल्ली में हुए ब्लास्ट की गूंज कितनी दूर और कितनों को लपेटेगी कोई कुछ नहीं कह सकता। घर में छिपे गद्दारों का जाल कहाँ-कहाँ तक फैले हैं सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से ऐसे जाँच से मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली पार्टियों और कट्टरपंथियों की रोटी-पानी हराम हो गयी है।
इनकी अभी नींद भी हराम होने वाली है। चर्चा है कि मुस्लिमों द्वारा चलाए जा रहे NGOs और RWA भी रडार पर आने वाले हैं। कहां-कहां से इन्हे फंडिंग हो रही है। क्या है इनके खर्चे का हिसाब? धमाके की गूंज अभी बहुत दूर तक जाने वाली है। सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी कोने में छिपे गद्दारों को निकालने की योजना पर कार्यरत है। डॉक्टर आतंकवादियों की वजह से कई लोग निशाने पर आ सकते हैं। 

     
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक मदरसे पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। दारुल उलूम गौसिया हबीबिया नाम का ये मदरसा शेरगढ़ काशिया पूरब गाँव में स्थित है।

स्थानीय लोगों ने इसके मौलवी और संचालक पर कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। लोगों का कहना है कि मदरसे का संचालक हाफिज शरीफ और मोहम्मद मुदसिर माइक बंद कर जुम्मे की नमाज के बाद देश विरोधी बातें करते हैं।

ग्रामीणों ने मदरसे की गतिविधियों की जाँच की माँग की है। इनका कहना है कि वक्त रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं।

 शिकायत के बाद जिला प्रशासन और खुफिया विभाग की टीमें मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

No comments: