10 जनपथ से सोनिया ने एक और शिकार किया; डॉ सिद्धू ने जुबान खोली और फ़ना कर दी गई; फिर कहते हैं मोदी ने बोलने की आज़ादी छीन रखी है

सुभाष चन्द्र
नवजोत सिंह सिद्धू की बीबी नवजोत कौर द्वारा कांग्रेस में और कांग्रेस राज में फैले भ्रष्टाचार पर से चादर हटाते ही कांग्रेस में भूचाल आना ही था। शायद यही वजह है कि परिवार के पास खजाने की खान होने की वजह से गुलाम अपने आकाओं की गुलामी करते हैं। इस पर याद आता है कि जब दिल्ली में मटिया महल विधान सभा से आम आदमी पार्टी से विधायक बने असीम अहमद साफ कहता था कि टिकट लेने से चुनाव लड़ने तक जो रूपया खर्च किया है पहले उसे तो वसूल लूँ। अंजाम यह हुआ अगले चुनाव में केजरीवाल ने उसे टिकट नहीं दिया। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
नवजोत सिंह सिद्धू की बीवी डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने जुबान खोली कि कांग्रेस में वो ही CM बन सकता है जो 500 करोड़ रुपए अटैची में भर कर ऊपर तक पहुंचाए। मतलब साफ़ है 500 करोड़ 10 जनपथ जाता है। बस इतना कहना था कि डॉ सिद्दू को तुरंत प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया

लेकिन डॉ सिद्धू ने स्पष्टीकरण दिया है जैसे हर नेता देता है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। उनका मतलब था हमारे पास पैसा देने के लिए नहीं है, औरों के पास हो सकता है और उनके पति तब तक राजनीति में वापस नहीं आएंगे जब तक कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट न कर दे। आजकल यह ट्रेंड बन गया है कि जो कहना है वह कह दो और फिर स्पष्टीकरण दे दो कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया या मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया

मैडम सिद्धू बात को घुमाइए मत। आप स्वीकार कर रही है कि आपके पति भाजपा छोड़ कर सोनिया के चरणों में इसलिए ही गए थे जब उन्हें भरोसा था कि वो 500 करोड़ का जुगाड़ कर लेंगे क्योंकि कांग्रेस संस्कृति में यह कोई नई बात तो है नहीं। आप एक बार अपने पति से पूछ कर ये और बता दो कि भाजपा से राज्यसभा में जाने के लिए कितना चढ़ावा देना पड़ा था और भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में जाने के लिए क्या ऑफर मिला था कांग्रेस से?

लेकिन आज ही यह कहने की जरूरत आपको क्यों पड़ी जब आपके पति न घर के रहे न घाट के। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए निकृष्ट टिप्पणियां करके स्वयं ही भाजपा में आने के मार्ग बंद कर लिए। वैसे भी कांग्रेस में रहते हुए उनके बारे में रोज खबरे बाजार में रहती थी कि वो केजरीवाल के चरणों में जा रहे हैं। 

कांग्रेस में डॉ सिद्धू पहली नेता नहीं है जो कोई बयान देने पर सस्पेंड हुई हों, कांग्रेस में ऐसे नेताओं की लाइन लगी हुई है। कांग्रेस पार्टी का अपने आप में और कांग्रेस की किसी भी सरकार में भ्रष्टाचार से गहरा नाता रहा है। कोई भी नेता गद्दी पर बैठते ही माल कमाने के तरीके अमल में लाने शुरू कर देता है जिसके लिए हर तरह की प्लानिंग तैयार रहती है कांग्रेस में। राज्य चाहे भाड़ में जाए लेकिन हाई कमांड तक माल पहुँचने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए

कांग्रेस ने पैसा कमाने के ऐसे कांड किए हुए हैं जो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मनरेगा जैसी योजना में ही लाखों फर्जी लोगों के खाते चल रहे थे जिसका पैसा सीधा पार्टी को जाता रहा है और ये बीमारी TMC ने भी अपना ली थी।

 

अवलोकन करें:-

500 करोड़ रूपए में मुख्यमंत्री की कुर्सी! सिद्धू परिवार के बयान से कांग्रेस में भूचाल

अंग्रेजों ने भारत से 45 ट्रिलियन डॉलर लूटा था। नेहरू और फर्जी गांधी परिवार ने पिछले 75 साल में न जाने कितने ट्रिलियन डॉलर लूटे होंगे, कोई कल्पना नहीं कर सकता। ये कोई अंग्रेजों से कम थोड़े हैं। अंग्रेजों ने लूटा था भारत को लेकिन आज वो ही बर्बाद हो रहा है और कल ये फर्जी गांधी भी बर्बाद होंगे क्योंकि कालचक्र तो पूरा होकर रहता है

No comments: