सरकार ने इंडिगो की रोजाना 110 फ्लाइट छीनी, 10 दिसंबर तक नया शेड्यूल जमा करने का भी दिया निर्देश

इंडिगो संकट पर यात्रियों को हो रही परेशानी के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने एयरलाइन के शेड्यूल को 10 प्रतिशत कम करने का निर्देश दिया है। यानी अब रोजाना की 110 फ्लाइट इंडिगो सी छीन ली जाएँगी। फिलहाल एयरलाइन के पास रोजाना 2200 फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल है।

DGCA ने मंगलवार (09 दिसंबर 2025) को इंडिगो को नोटिस जारी करते हुए नए शेड्यूल जमा करने के लिए 10 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है। DGCA ने यह भी कहा कि एयरलाइन ने अपने शेड्यूल को अच्छे से चलाने की काबिलियत नहीं दिखाई है। फिलहाल इन फ्लाइटों को किसी दूसरी एयरलाइन को देने की बात नहीं कही गई है।

इंडिगो ने पिछले 8 दिन में 5 हजार से अधिक फ्लाइट कैंसिल और उड़ान भरने में देरी की हैं, जिसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। हालाँकि, एयरलाइंस का कहना है कि कैंसिल की गई फ्लाइट पर यात्रियों को रिफंड दिया जा चुका है।

इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानों के अचानक रद्द होने और देरी से देशभर के हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। इस मामले में विपक्षी दलों के सांसदों और नेताओं ने केंद्र सरकार और एयरलाइन कंपनी की कड़ी आलोचना की है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज कुशवाहा ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लें और उड़ान सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करें।” सपा के ही एक अन्य सांसद आनंद भदौरिया ने पायलटों के नए नियमों को इसका कारण बताया। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले सरकार ने पायलटों के लिए नए नियम लागू किए, जिन्हें सभी एयरलाइंस ने मान लिया। इंडिगो को लगा कि उनके पास पर्याप्त संसाधन और स्टाफ हैं। लेकिन अब पता चला है कि इंडिगो के पायलटों ने कहा है कि जब बाकी एयरलाइंस कम घंटे में उड़ानें चला रही हैं, तो हम क्यों ज्यादा काम करें?”

इंड‍िगो एयरलाइन के लगातार दिन पर द‍िन गहरा रहे रहे संकट पर सरकार ने सख्‍त कदम उठाने का ऐलान क‍िया स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍टर राम मोहन नायडू ने मंगलवार को सदन में संसद में बताया क‍ि इंड‍िगो के डेली फ्लाइट शेड्यूल में 5% कटौती की गई है अभी इंड‍िगो की तरफ से रोजाना 2300 उड़ान संचाल‍ित की जाती है यानी इस आदेश के बाद अब इंड‍िगो की हर द‍िन 115 फ्लाइट कम हो जाएंगी कम हुई फ्लाइट का शेड्यूल अकासा और एयर इंड‍िया एक्‍सप्रेस जैसी दूसरी एयरलाइन को द‍िया जाएगा

इंड‍िगो संकट पर स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍टर राम मोहन नायडू ने संसद में बोलते हुए कहा क‍ि एयरलाइन की तरफ से लगातार यात्र‍ियों का र‍िफंड प्रोसेस क‍िया जा रहा है उन्‍होंने बताया क‍ि इंड‍िगो के बड़े अध‍िकार‍ियों को नोट‍िस जारी क‍िया गया है उन्‍होंने कहा प‍िछले कुछ द‍िन में ब‍िगड़े हालात पर इंड‍िगो की ज‍िम्‍मेदारी तय की जाएगी लोगों की सुरक्षा से क‍िसी भी तरह समझौता नहीं क‍िया जाएगा यात्र‍ियों को सरकार की तरफ से लगातार मदद की जा रही है सरकार की तरफ से जो कदम उठाए गए हैं, उनके आधार पर धीरे-धीरे हालात सामान्‍य हो रहे हैं

इंडिगो एयरलाइन को डीजीसीए का बड़ा झटका
इससे पहले डीजीसीए (DGCA)ने इंडिगो एयरलाइन को बड़ा झटका दिया है
 डीजीसीए के एक आदेश के तहत रोजाना 2300 फ्लाइट वाली इंड‍िगो की हर द‍िन 5% फ्लाइट्स कम कर दी यानी अब इंड‍िगो की पहले के मुकाबले 115 फ्लाइट को कम कर द‍िया गया है इतना ही नहीं, यद‍ि हालात में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में 5% की कटौती और की जा सकती है सूत्रों के अनुसार, इंडिगो को इस बारे में पहले ही बता दिया गया है कि क‍िन-क‍िन फ्लाइट को बंद करना है लेकिन कोशिश की जा रही है कि छोटे शहरों की कनेक्टिविटी पर असर नहीं पड़े

FDTL के कारण पायलटों की संख्या बढ़ानी थी
दरअसल, नवंबर से लागू नए पायलट ड्यूटी नियम (FDTL) के कारण पायलटों की संख्या ज्यादा चाहिए थी
 लेकिन इंडिगो ने इसके लिए पहले से तैयारी नहीं की थी इसके अलावा इंड‍िगो ने व‍िंटर शेड्यूल में अपनी घरेलू फ्लाइट की संख्‍या 6% तक बढ़ा दीं नतीजा यह हुआ क‍ि दिसंबर के पहले हफ्ते में रोजाना सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने लगीं और एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा इंडिगो के उलट एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने व‍िंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्‍या कम की थी

स्पाइसजेट ने 26% फ्लाइट बढ़ाईं
एयर इंडिया ग्रुप ने 3% और अकासा एयर ने 5.7% फ्लाइट को घटाया
 स्पाइसजेट ने 26% तक फ्लाइट बढ़ाईं क्योंकि एयरलाइन की तरफ से अपनी सर्विस को दोबारा शुरू क‍िया जा रहा है सवाल यह उठ रहा है क‍ि डीजीसीए ने इंडिगो को इतनी ज्यादा फ्लाइट को बढ़ाने की इजाजत ही क्‍यों दी, जबकि नए नियम के तहत उसके पास पायलट की कमी थी इंडिगो की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया 'तकनीकी गड़बड़ियां, मौसम खराब होना, विंटर शेड्यूल चेंज और नए FDTL नियम, सभी इश्‍यू एक साथ आ गए, जिससे परेशानी बढ़ गई'

नए FDTL नियम इंडिगो के A320 फ्लीट के लिए 10 फरवरी 2026 तक होल्‍ड कर दिये गए हैं फिर भी मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया क‍ि इंडिगो के खिलाफ 'सख्‍त कार्रवाई' की जाएगी

No comments: