
बिलासपुर संभाग की 20 सीटों पर सबसे ज्यादा टिकट के दावेदारों के नाम सामने आए हैं। हालांकि पार्टी ने चुनाव लड़ने के फॉर्म भरने के लिए रविवार तक की मियाद तय की थी। अब तक करीब 370 दावेदारों ने उम्मीदवारी के लिए फॉर्म जमा किए हैं। इस आंकड़े में मामूली परिवर्तन हो सकता है। यही नहीं, पिछले हफ्ते बारिश की वजह से बस्तर संभाग में कई दावेदार फॉर्म नहीं भर पाए थे। इसको देखते हुए आवेदन जमा करने की तारीख भी बढ़ाई गई थी।सूत्रों के मुताबिक केशव की टिकट करीब करीब तय हो चुकी है। हालांकि पहले खबर थी कि वे विधानसभा क्षेत्र बदल सकते हैं। लेकिन भास्कर से खास बातचीत में केशव ने साफ किया है कि वो जैजैपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
दावेदारों के इंटरव्यू
बसपा में इसी महीने उम्मीदवारों की सूची को फाइनल की जा सकती है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि अशोक सिध्दार्थ समेत पार्टी के 6 प्रदेश प्रभारी इस हफ्ते प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप देने से पहले दावेदारों के इंटरव्यू भी होंगे। इंटरव्यू में प्रत्याशियों के राजनीतिक और सामाजिक और पार्टी में किए कार्यों का आकलन किया जाएगा।
अवलोकन करें:--
लोक सभा एवं विधानसभा के लिए हुए उप-चुनावों में हुए गठबंधन पर समस्त भाजपा विरोधी गठबंधन पर छाती और पीठ थप-थापते नज़र आ रहे थे, अब लगता है, धीरे-धीरे गठबंधन के गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हो चुकी है। वैसे भी गठबंधन तो एक बहाना है, जनता को पागल बनाना है, क्योंकि कुर्सी सभी को चाहिए, बिना कुर्सी के कोई रह नहीं सकता, रोटियों के लाले पड़ जाएँगे, क्योंकि आज राजनीती से बढ़िया कोई व्यापार नहीं। वो दिन लद गए, जब राजनीति वास्तव में जनसेवा होती थी, परन्तु आज तो व्यवसायिक हो गयी है, और मूर्ख एवं बेरोजगार ही नेताओं की एक आवाज़ पर एक दिन के वेतन मिलने पर दौड़े जाते हैं, और जहाँ वेतन नहीं मिलता, प्रदर्शनों में पदाधिकारियों के सिवा पार्टी कार्यकर्ता तक गायब होते है।
रायपुर की 7 सीटों पर 21 दावेदार
रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 21 दावेदारों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। हालांकि अब तक करीब 15 लोगों ने ही फॉर्म जमा किए हैं। इसमें धरसीवां सीट से सबसे ज्यादा 3 दावेदारों ने फार्म जमा किए। बाकी 6 सीटों पर हर सीट पर 2-2 लोगों ने टिकट मांगा है। टिकट चाहने वालों में पार्टी में हाल ही में शामिल हुए बौद्ध महासभा के महासचिव भोजराज गौरखेड़े ने रायपुर पश्चिम विस सीट, पार्टी के वरिष्ठ नेता एस आर टंडन और एमपी मधुकर ने रायपुर ग्रामीण सीट से आवेदन दिया है।
दावेदारों में लोस प्रत्याशी भी
टिकट की सूची मेें 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी हैं। उम्मीदवारों के पैनल बनाने के लिए पार्टी ने उन विस क्षेत्रों को भी फोकस में रखा है उम्मीदवारों को दस हजार या ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली सीटों पर भी बसपा अलग से रणनीति बना रही है।
सर्वे भी करेगी पार्टी
दावेदारों के पैनल फाइनल कर ने के बाद पार्टी उम्मीदवारों को लेकर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे भी करवाएगी। इसके बाद ही वो सूची फाइनल की जाएगी, जो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को सौंपी जाएगी। ऐसी सीटें जिनमें दस से ज्यादा दावेदार हैं। वहां पैनल बनाते समय उम्मीदवारों को भी आपस में सहमति बनाने के लिए कहा जा सकता है। वहीं पार्टी पिछले चुनाव में कम अंतर से हारे हुए उम्मीदवारों को लेकर भी आंतरिक सर्वे करवा सकती है।
इन्होंने भरे आवेदन
अकलतरा - डॉक्टर विनोद शर्मा, दुर्गाचरण पटेल, संतोष यादव, भागवत प्रसाद, कृपाशंकर यादव और चंद्रेश कश्यप
जांजगीर चांपा - जगदीश कश्यप, मेताराम कर्ष, मोतीराम कश्यप
सक्ति - गौतम राठौर, भागवत प्रसाद जायसवाल
चंद्रपुर - फागुलाल जायसवाल, लाल सहाब खुरे, मनहरन चंद्रा, श्रीमति सुनीता चंद्रा, गीताराम साहू, राधेश्याम चंद्रा, कमलकिशोर पटेल, रमेशलाल कुर्रे, दीनबंधु यादव, सीआर डेढ़ी ।
बलौदाबाजार- राजकुमार पात्रे और वीरेंद्र डेहरिया ।
बिलाईगढ़ - श्याम टंडन, भानु खरकर, तीहारु राम
सारंगढ़- अरविंद कुमार, कृष्णचंद्र भारद्वाज, नारायण रत्नाकर, कुमारी कामदा जोलहे
नवागढ़- रामकुमार कुर्रे, ओमप्रकाश होसले ,हरिचरण जांगढे
जैजैपुर - केशवचंद्रा
दावेदारों की तादाद
विस क्षेत्र | दावेदारों की तादाद |
पामगढ़ | 16 |
कसडोल | 05 |
लखनपुर | 05 |
बेलतरा | 05 |
मस्तुरी | 05 |
No comments:
Post a Comment