दिग्विजय द्वारा आंध्र की फोटो को उत्तर प्रदेश का बताना, कांग्रेस के लिए बना मुसीबत

दिग्विजय ने आंध्र की फोटो को यूपी का बताकर योगी को घेरने की कोशिश की, उल्टा पड़ गया दांव
एम्बुलेंस पर तेलुगु भाषा 
Image result for दिग्विजय सिंहकांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आंध्र प्रदेश का एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन आखिर पकड़े ही गए। ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर लू उतारी।
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एम्बुलेंस की फोटो शेयर करते हुए लिखा - 'ये उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी ने, अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108, 102 एंबुलेंस खड़ी जंग खा रही है और जनता अपने बीमार परिजनों को ठेलों पर अस्पताल ले जा रही है। वाह योगी जी वाह।'
यूजर्स ने तुरंत गलती पकड़ ली। दरअसल, एम्बुलेंस पर तेलुगु भाषा में लिखा है। यही दिग्विजय सिंह पकड़े गए। लोगों ने जूम तस्वीर के साथ बताया कि यह पूरा मामला आंध्र का है। एक यूजर ने लिखा - यूपी में कहां खड़ी हैं ये बसें। फिर माफी मांगता फिरेगा बनारस वाले पुल की तरह।
Image result for योगी आदित्यनाथये उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी ने, अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108, 102 एम्बूलेंस खड़ी जंग खा रही है और जनता अपने बीमार परिजनों को ठेलो पर अस्पताल ले जा रही है। 
#वाह_योगी_जी_वाह#
#बेशरमी_की_भी_हद_होती_है#
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 3 October 2018View image on Twitter

No comments: