योगी के निर्णयों से डरा मंत्रिमंडल और प्रशासन

पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ बदले-बदले से नज़र आ रहे हैंI अफसर से लेकर नेता और मंत्री सब परेशान हैंI किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा हैI मुख्यमंत्री के सचिवों और क़रीबी लोगों का भी दिमाग काम नहीं कर रहा हैI आख़िर योगी आदित्यनाथ को क्या हो गया हैI इस सवाल का जवाब सब अपने अपने हिसाब से खोज रहे हैंI
पहले उन्होंने पुलिस अफ़सरों की फिर आईएएस अधिकारियों की क्लास लगाईI फिर नवंबर 20 को अपने राज्य मंत्रियों को बुलाया और सुधर जाने की चेतावनी दे दीI कैबिनेट मंत्रियों को भी काम में मन लगने को कह दियाI योगी ने अफ़सरों से लेकर मंत्रियों से कहा कि “मैं सब जानता हूं, आप क्या करते हैं और मुझे आपके एक-एक चीज़ के बारे में पता है”I विधानसभा चुनाव प्रचार से फ़ुरसत मिलते ही योगी अपनी क्लास शुरू कर देते हैंI बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से पहली बार योगी इस फ़ार्म में हैंI सब हैरान परेशान है। आख़िर बात क्या हैI कहते हैं कि वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद ही योगी के तेवर बदले हुए हैंI
योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैंI लेकिन नवंबर 20 को वो कहीं भी नहीं गएI मध्य प्रदेश रवाना होने से पहले वे दिन भर लखनऊ में मीटिंग करते रहेI योगी ने शुरूआत राज्य मंत्रियों के बैठक के साथ कीI यूपी में कुछ कैबिनेट मंत्रियों का अपने राज्य मंत्रियों से झगड़ा चल रहा हैI इसके कारण विभाग का काम काज ठीक से नहीं हो पाता हैI मंत्रियों के झगड़े की बात दिल्ली तक जा पहुंची हैI राज्य मंत्रियों को मुख्यमन्त्री ने ऑफ़िस से बाहर निकल कर फ़ील्ड में काम करने को कहाI योगी ने उन्हें झगड़ा करने के बदले सरकार के अच्छे काम काज का प्रचार प्रसार करने को कहा है। 
एक मंत्री को खरी खोटा सुनाते हुए योगी ने कहा, “आप जब भी चिट्ठी लिखते हैं तो ट्रांसफ़र पोस्टिंग को लेकर, कभी विकास के काम पर भी ध्यान दिया करें”I उनका इतना कहते ही सभी मंत्री एक दूसरे का चेहरा देखने लगेI योगी ने बिना नाम लिए एक राज्य मंत्री का कच्चा चिट्ठा खोल दियाI उन्होंने बताया कि उनके पास एक मंत्री के फ़ोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग हैI इसमें वे एक ग़लत काम की पैरवी कर रहे हैंI ऐसी शिकायत दोबारा आने पर योगी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी हैI
योगी के कड़े तेवर देख छूटे अफ़सरों के पसीने
18 नवंबर की बैठक में योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर देख कर अफ़सरों के पसीने छूटने लगे थेI राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसपी को मीटिंग में बुलाई गई थीI मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्ट पुलिस वालों को कई जगहों पर थानेदार बनाया गया हैI उन्होंने एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों की बड़े अपराधियों के साथ सांठगांठ हैI ऐसे अफ़सर एक गैंग से मिल कर दूसरे गैंग के बदमाशों का एनकांउटर कर देते हैंI
किसी को आशा भी नहीं थी कि एक योगी इतना कर्मयोगी यानि एक सख्त प्रशासक और राजनीतिज्ञ भी हो सकता है। यह योगी तो सर्वव्यापी जान प्रतीत पड़ता है, जिसे हर मंत्री और नेता की खबर है। 

No comments: