उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ राजस्थान के दौरे पर हैं। नवंबर 28 को एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी अब तक 17 चुनाव हार चुकी है, तो ऐसे में अब उन्हें राजनीति से दूर हो जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए उदाहरण स्वरूप एक इंजीनियरिंग के छात्र की कहानी भी उपस्थित जनसमूह को सुनाई।योगी आदित्यनाथ की डिमांड राजस्थान चुनावों के दौरान देखी जा सकती है। अधिकांश प्रत्याशी योगी की सभा करवाने के लिए पार्टी से मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि योगी भी एक के बाद एक लगातार सभाएं करके पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। बुधवार को योगी अजमेर प्रवास पर रहे। उन्होंने यहां कांग्रेस पार्टी व इसके अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि यह परिवार आज तक खुद का विकास करता रहा है, जिससे देश गरीब होता गया और यह परिवार अमीर से और अमीर होता गया। वहीं भाजपा के राज में इसके विपरीत हुआ है। देश की गरीबी घटी है और देश के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें राहत दी गई।
अवलोकन करें :--
No comments:
Post a Comment