मुसलमान मुकदमा वापस लेकर इस्लाम की इज्जत करें : चंपत राय

नई दिल्ली, 02 दिसम्बर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को दिल्ली की अलग-अलग रिहायशी कॉलोनियों से लाखों की संख्या में रामभक्तों का जनसैलाब बाइक रैलियों में उमड़ पड़ा।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बैनर तले जनजागरण के लिए दिल्ली में 148 अलग-अलग स्थानों पर बाइक रैली निकाली गईं। इसमें दोपहिया वाहनों की औसतन संख्या दो सौ से एक हजार रही। रैली के समापन स्थल पर संभाएं हुई और नौ दिसम्बर की रामलीला मैदान में प्रस्तावित धर्म सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ राजधानी की कॉलोनियों से उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब
विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने लाडो सराय में बाइक रैली के बाद ऐसी ही एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान बाबरी का अपना मुकदमा वापस लेकर इस्लाम की इज्जत करें। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा केवल 25 साल का नहीं है बल्कि पांच सौ साल पुराना है फिर भी हिन्दू समाज ने हिम्मत नहीं हारी है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि का न बंटवारा हो सकता है और न ही अदला-बदली हो सकती है। मंदिर भव्य बनांएगे और वहीं पर बनाएंगे।
दक्षिणी दिल्ली के नांगली गांव में विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि अब संसद की सीढ़ियां वही चढ़ेगा, जो जन्मभूमि पर मंदिर के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने और पूजा अर्चना से ज्यादा महत्वपूर्ण मंदिर का निर्माण करवाना है।
महंत नवल किशोर दास ने उत्तम नगर के द्वारका मोड़ में सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज पुनरू अपनी आस्था प्रकट करने और आस्था के केंद्र को भव्यता प्रदान करने के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं।
अवलोकन करें:--
About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
नई दिल्ली 01 दिसम्बर 2018। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में स्वदेशी ....

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए रैली में पहुंचे लोग अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर वाली टी-शर्ट और टोपी के साथ पहुंचे थे। मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर भगवा झंडियां बांधी हुई थीं।
विहिप के प्रांत मंत्री श्री बचन सिंह जी ने कहा रामलीला मैदान के लिए आगे की रणनीति के विषय में बताया कि दोपहिया वाहन रैली के बाद सभा में दिल्ली के रामभक्तों ने तय किया कि प्रत्येक दस हजार की बस्ती पर चार बसें भरकर उस दिन लेकर कर जाएंगे। दिल्ली मे ऐसी 2100 बस्तियां हैं। उन्होंने बताया कि नौ दिसम्बर को रामलीला मैदान में 10 हजार बसें आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि युवाओं से आह्वान किया गया कि वह रामलीला मैदान बसों में नहीं बल्कि उस दिन भी आज ही की तरह रैली के रूप में अपने मोटरसाइकिल स्कूटरों से पहुंचें।
प्रचार प्रसार प्रमुख श्री महेन्द्र रावत जी ने बताया कि जनसमर्थन जुटाने के लिए कार्यकर्ता सभी बस्तियों में स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकालेंगे। इसमें संकल्प पुष्प और पत्रक लेकर घर-घर जाकर समाज से आग्रह करेंगे। रैली में पहुंचने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था (सबरी के बेर) की जाएगी। इसमें लोगों से घर-घर जाकर रामभक्तों के लिए भोजन के पैकेट इकट्ठे किये जाएंगे।

No comments: