दयावान की शूटिंग के दौरान बेकाबू हुए विनोद खन्ना ने Kiss करते वक्‍त काट लिए थे माधुरी दीक्षित के होंठ

vinod khanna madhuri dixit dayavan filmबॉलीवुड में ऐसी तमाम घटनाएं सामने आती हैं जब इंट‍िमेट सीन शूट करने के दौरान बॉलीवुड के कई एक्‍टर बहक गए और उन्‍होंने अपनी कोस्‍टार के साथ गलत व्‍यवहार किया है। सिनेमा के इतिहास में इस तरह के किस्‍से अक्‍सर सुनने को मिलते हैं। बॉलीवुड एक्‍टर विनोद खन्‍ना का नाम भी उन्‍हीं सितारों के साथ लिया जाता है जिन्‍होंने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया। 
1988 में रिलीज हुई फ‍िल्‍म दयावान में विनोद खन्‍ना और माधुरी दीक्षित के बीच Kissing सीन फ‍िल्‍माया जा रहाथा। इस दौरान विनोद खन्‍ना बेकाबू हो गए और उन्‍होंने माधुरी दीक्ष‍ित के होंठों पर काट लिया। व‍िनोद खन्‍ना माधुरी दीक्ष‍ित से 20 साल बड़े थे। काफी सोचने के बाद माधुरी उनके साथ इंटिमेट सीन करने को तैयार हुई थीं। लेकिन उनकी एक हरकत से वो असहज हो गई थीं। 
https://twitter.com/i/status/1024181535363264512
माधुरी ने बाद में इस सीन का राज खुद खोला था। उन्‍होंने बताया था कि उस सीन को शूट करने के लिए वो बहुत नर्वस थीं। हालांकि नर्वस विनोद खन्‍ना भी थे लेकिन वो बहक गये और किस करते हुए उनको काट लिया। हालांकि बाद में विनोद खन्ना ने माफी मांगी थी। माधुरी दीक्ष‍ित आज भी इस सीन के लिए अफसोस करती हैं। 



सीन शूट होने के बाद माधुरी दीक्षित ने डायरेक्टर से इसे हटवाने की भी मांग की थी लेकिन वो नई नई आई थीं तो डायरेक्‍टर ने उनकी बात नहीं मानी। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इस सीन के लिए माधुरी दीक्षित की खूब आलोचना की। उसके बाद कम ही बार माधुरी दीक्ष‍ित ने इंटीमेट सीन दिए हैं।

Sri reddy, Radhika Apte and Saroj Khanमेरे शरीर को छुआ और क‍िस करते हुए कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया

एक तरफ जानी मानी कोर‍ियाग्राफर सरोज खान ने बॉलीवुड में कास्‍ट‍िंग काउच पर व‍िवाद‍ित बयान द‍िया था, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की एक एक्‍ट्रेस ने कास्‍ट‍िंग काउच का एक और मामला उजागर कर द‍िया है। सरोज खान ने कास्‍ट‍िंग काउच को गलत नहीं ठहराया। सरोज खान ने कहा क‍ि कास्‍ट‍िंग काउच कोई नई बात नहीं है। ये तो बाबा आदम यानी पुराने समय से चलता आया है। इसके बाद कास्‍ट‍िंग काउच का श‍िकार होने वाले कलाकार उनके इस बयान को शर्मनाक बता रहे हैं। 
इस एक्‍ट्रेस ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा बीबीसी को द‍िए इंटरव्‍यू में क‍िया है। एक्‍ट्रेस ने बीबीसी को बताया क‍ि एक कास्‍ट‍िंग एजेंट ने मुझसे कहा क‍ि तुम मुझे पसंद हो, लेक‍िन मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहता हूं। जब मैंने इसका व‍िरोध क‍िया तो उसने कहा कि ना कहोगी तो मेरी फ‍िल्‍म में रोल नहीं म‍िलेगा। एक्‍ट्रेस ने ये भी खुलासा क‍िया क‍ि कास्‍ट‍िंग एजेंट ने मेरी मर्जी के ख‍िलाफ मेरे शरीर को हर जगह छुआ और मुझे किस किया मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था और उसने मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डाल द‍िया।

इससे पहले टॉलीवुड स‍िनेमा में काम देने के बहाने शोषण (कास्टिंग काउच) का आरोप साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने लगाया था। श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इससे पहले उन्‍होंने सड़क पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था। श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर जबरन सेक्‍स का आरोप लगाया था और अब उन्‍होंने उसके नाम का खुलासा कर द‍िया है। 

No comments: