इंस्टाग्राम को गर्माती निया शर्मा

एशिया की तीसरी सेक्सिस्ट वीमेन का खिताब अपने नाम कर चुकी टीवी की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार फिर अपनी पिक्चर्स के चलते सुर्खियों में हैं। निया शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पिक्चर अपलोड की हैं इन पिक्चर्स को लेकर जहां प्रशंसकों से उन्हें तारीफें मिल रही हैं तो वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी करते दिख रहे हैं। इस पिक्चर्स में निया ने ब्‍लैक कलर की शर्ट ड्रेस पहनी हुई है और डार्क कलर की लिपस्‍ट‍िक में नजर आ रही हैं। निया की ये पिक्चर्स सना मकबूल ने क्लिक की हैं। पिक्चर क्लिक करने के लिए निया ने सना को अपनी बेस्टी बताया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए निया से जुड़ी कुछ और तस्वीरें और बातें... ( सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
ब्रिटिश अखबार ईस्टर्न आई ने 2017 में निया शर्मा को एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर रखा था। 2016 में इसी सूची में निया शर्मा तीसरे स्थान पर थीं। निया शर्मा ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी। इसके बाद इन्होंने बहने सीरियल में काम किया। 
एशिया की तीसरी सेक्सिस्ट वीमेन का खिताब अपने नाम कर चुकी टीवी की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार फिर अपनी पिक्चर्स के चलते सुर्खियों में हैं। निया शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पिक्चर अपलोड की हैं इन पिक्चर्स को लेकर जहां प्रशंसकों से उन्हें तारीफें मिल रही हैं तो वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी करते दिख रहे हैं। इस पिक्चर्स में निया ने ब्‍लैक कलर की शर्ट ड्रेस पहनी हुई है और डार्क कलर की लिपस्‍ट‍िक में नजर आ रही हैं। निया की ये पिक्चर्स सना मकबूल ने क्लिक की हैं। पिक्चर क्लिक करने के लिए निया ने सना को अपनी बेस्टी बताया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए निया से जुड़ी कुछ और तस्वीरें और बातें... ( सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
इसके अलावा वेब सीरीज ट्विस्टेड की वजह से भी वो सुर्खियों में रही हैं।निया की इस पिक्चर पर उन्हें काफी भद्दे भद्दे कमेंट मिले हैं। उनके कपड़ों और लिपस्टिक के रंग को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
निया ने इस पिक्चर्स के साथ बतौर कैप्शन लिखा है कि जैसा मैंने एक बार कहा था कि मुझे तारीफ की जरूरत नहीं लेकिन मेरे जूतों और कपड़ों को है।
निया शर्मा जीटीवी के मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' से फेमस हुईं है। छोटे पर्दे पर निया शर्मा को 'एक हजारों में मेरी बहना' और 'जमाई राजा' के बाद पॉप्युलैरिटी मिली। टीवी शो छोड़ने के बाद निया रिऐलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में साल 2017 में दिखीं, जिसमें वह भले विनर नहीं बन सकीं लेकिन दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा था, लेकिन उन्हें लगा कि यह नाम बहुत कॉमन है तो उन्होंने इस नाम को बदल लिया। 
इसके अलावा वेब सीरीज ट्विस्टेड की वजह से भी वो सुर्खियों में रही हैं। निया टॉपलेस फोटोशूट भी करा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
अवलोकन करें:--
दुनिया भर की महिलाओं ने यौन प्रताड़ना के खिलाफ #metoo कैम्पेन की शुरुआत की थी। अब तक करीब 47 लाख महिलाओं ने फेसबुक पर इस अभियान के तहत अपने कड़वे अनुभव साझा किए हैं। मजे की बात यह है, कि नया मुद्दा एक नहीं, सब पुराने हैं। अब इसे कड़वे अनुभव कहा जाए या पब्लिसिटी स्टंट? आज सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम को पब्लिसिटी का जरिया बना लिया है। कल तक जो बात महिला कहने से या बताने से कतराती थी, पश्चिमी प्रभाव ने अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर सब पर्दों को हटा दिया, जिस कारण भारतीय संस्कृति महज एक मजाक बनती जा रही है। समझ नहीं आता कि आज कलाकार अपने शुभचिन्तकों को क्या सन्देश देने का प्रयास कर रहे हैं।
About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अभी हाल ही में दुनिया भर की महिलाओं ने यौन प्रताड़ना के खिलाफ #metoo कैम्पेन की शुरु...

अपने एक फोटोशूट का एक छोटा सा वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें वह एक स्‍टूल पर बैठकर म्‍यूजिक पर झूमती दिख रही हैं। निया अक्‍सर बोल्‍ड अवतार में नजर आती हैं। टीवी स्‍क्रीन पर भले ही वो एक संस्‍कारी बहू का किरदार निभा रहीं हों पर उनका हॉट अंदाज बॉल्‍ीवुड एक्‍ट्रेस को भी पछाड़ रहीं हैं। निया के हॉट अवतार का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अवार्ड शो के दौरान कैमरे से उनकी नजर नहीं हटती है।

No comments: