'राहुल गांधी कब करेंगे फ्री सेक्‍स का वादा', एक्टिविस्‍ट मधु किश्‍वर ने पूछा

Madhu Kishwarकांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इन दिनों पार्टी के चुनावों में मजबूत प्रदर्शन को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं और अपनी जनसभाओं में कांग्रेस के सत्‍ता में आने पर लोगों को राहत देने वाली कई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। वंचित वर्ग के लोगों को जहां राजनेताओं की ओर से किए जाने वाले ऐसे वादे लुभाते हैं, वहीं एक्टिविस्‍ट मधु किश्‍वर ने इसे लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष पर तंज कसा है। हालांकि किश्‍वर ने जिस अंदाज में कांग्रेस अध्‍यक्ष पर तंज कसा है, उसे लेकर ट्विटर पर वह खुद घिर गई हैं।
लोकसभा चुनाव बसन्त दरवाज़े पर खड़ा है, हर पार्टी जनता को लॉलीपॉप देगी। लेकिन मधु किश्वर जैसे प्रतिष्ठ महिला द्वारा इस तरह के ट्वीट शोभा नहीं देते। माना राहुल गाँधी पप्पू है, पागल है, ढोंगी हिन्दू है, परन्तु इस तरह के अशोभनीय ट्वीट से उन्होंने भारतीय संस्कृति को कलंकित किया है। इस ट्वीट के लिए उनको माफ़ी मांगनी चाहिए। यदि इसी तरह का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या किसी अन्य नेता के लिए किसी ने किया होता, शायद उस पर प्रतिक्रिया देने वाली यही मधु किश्वर होती। व्यक्ति को अपनी सीमाओं में रहकर ही प्रतिक्रिया देने चाहिए।  
किश्‍वर ने एक ओपिनियन ट्वीट के जवाब में कांग्रेस अध्‍यक्ष पर तंज कसा, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों को मुफ्त चावल/गेहूं प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा विधेयक लेकर आई थी। यदि MNREGA और खाद्य सुरक्षा विधेयक काफी नहीं हैं तो निश्चित रूप से कुछ गलत है। यह ट्वीट कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों देश के हर नागरिक के लिए न्‍यूनतम आय गारंटी की घोषणा किए जाने के बाद आया।
Wait till Rahul Gandhi also promises free sex for every adult male for a certain number of days every year!
इस पर किश्‍वर ने तंज करते हुए लिखा, 'उस दिन की प्रतीक्षा करें, जब राहुल गांधी देश के सभी एडल्‍ट पुरुषों को साल में कुछ निश्चित दिनों के लिए फ्री सेक्‍स मुहैया कराने का भी वादा करेंगे।' किश्‍वर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया और उन्‍होंने इसे लेकर एक्टिव‍िस्‍ट को ही घेरा। वरिष्‍ठ पत्रकार राहुल देव ने जहां लिखा कि उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा है कि यह बात किश्‍वर ने लिखी है, वहीं अन्‍य लोगों ने भी उन्‍हें इसके लिए आड़े हाथों लिया।
I can't believe you have written it. Stumped. Sad.
देखें ट्विटर पर लोगों ने कैसे दिया रिएक्‍शन:


Wait till Rahul Gandhi also promises free sex for every adult male for a certain number of days every year!
Sex is free mam, but it's gf only who demands for shopping and stuff.
I never paid my gf for sex.
Do you ask for money from your husband?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनवरी 28 को छत्तीसगढ़ में किसान आभार सम्मेलन में कहा था कि अगर उनकी पार्टी आगामी चुनाव में केंद्र में सत्‍ता में आई तो सभी गरीब परिवारों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) की घोषणा की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय हासिल हो, ताकि कोई गरीब भूखा न रहे।

No comments: