कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों पार्टी के चुनावों में मजबूत प्रदर्शन को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं और अपनी जनसभाओं में कांग्रेस के सत्ता में आने पर लोगों को राहत देने वाली कई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। वंचित वर्ग के लोगों को जहां राजनेताओं की ओर से किए जाने वाले ऐसे वादे लुभाते हैं, वहीं एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा है। हालांकि किश्वर ने जिस अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा है, उसे लेकर ट्विटर पर वह खुद घिर गई हैं।लोकसभा चुनाव बसन्त दरवाज़े पर खड़ा है, हर पार्टी जनता को लॉलीपॉप देगी। लेकिन मधु किश्वर जैसे प्रतिष्ठ महिला द्वारा इस तरह के ट्वीट शोभा नहीं देते। माना राहुल गाँधी पप्पू है, पागल है, ढोंगी हिन्दू है, परन्तु इस तरह के अशोभनीय ट्वीट से उन्होंने भारतीय संस्कृति को कलंकित किया है। इस ट्वीट के लिए उनको माफ़ी मांगनी चाहिए। यदि इसी तरह का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या किसी अन्य नेता के लिए किसी ने किया होता, शायद उस पर प्रतिक्रिया देने वाली यही मधु किश्वर होती। व्यक्ति को अपनी सीमाओं में रहकर ही प्रतिक्रिया देने चाहिए।
किश्वर ने एक ओपिनियन ट्वीट के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों को मुफ्त चावल/गेहूं प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा विधेयक लेकर आई थी। यदि MNREGA और खाद्य सुरक्षा विधेयक काफी नहीं हैं तो निश्चित रूप से कुछ गलत है। यह ट्वीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों देश के हर नागरिक के लिए न्यूनतम आय गारंटी की घोषणा किए जाने के बाद आया।
Wait till Rahul Gandhi also promises free sex for every adult male for a certain number of days every year!
I can't believe you have written it. Stumped. Sad.








No comments:
Post a Comment