अभिनंदन की रिहाई के लिए ब्लैकमेलिंग पर उतरा पाकिस्तान

Wing Commander Abhinandan Vardhamanभारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के लिए पाकिस्तान ब्लैकमेलिंग पर उतर आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनका देश अभिनंदन की रिहाई के लिए तैयार है बशर्ते कि भारत बातचीत के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट सुरक्षित है और उसकी रिहाई हो सकती है और पाकिस्तान पहले की तरह सकारात्मक कदम उठाने के लिए तैयार है। जाहिर है कि इससे पाकिस्तान की हताशा जाहिर होती है। वह अभिनंदन के जरिए भारत को ब्लैकमेल करना चाहता है। 
कुरैशी ने कहा, 'भारतीय पायलट सुरक्षित है और हम उसकी रिहाई के बारे में सोच सकते हैं। पाकिस्तान पिछले समय की तरह इस बार भी सकारात्मक कदम उठाने के लिए तैयार है। मैं भारत के लोगों को बताना चाहूंगा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है।' बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ते समय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के हाथ लग गए। पाकिस्तानी एफ 16 ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वायु सेना की मुस्तैदी के चलते उन्हें वापस भागना पड़ा। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया।
अभिनंदन 'प्रिजनर ऑफ वॉर' हैं और जिनीवा संधि के मुताबिक उन्हें एक पीओडब्ल्यू की सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए लेकिन पाकिस्तान जिनीवा संधि का खुला उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान में मीडिया के सामने अभिनंदन का परेड कराया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है। इतना ही नहीं भारतीय सेना और भारतीय लोगों का मनोबल तोड़ने और मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए पाकिस्तान ने अभिनंदन के वीडियो जारी किए हैं। अभिनंदन को बंधक बनाकर वह इसे अपनी जीत के रूप में पेश कर रहा है।
भारत अपने पायलट रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने पायलय की तुरंत रिहाई चाहता है। पाकिस्तान चाहकर भी ज्यादा दिनों तक अभिनंदन को अपनी हिरासत में नहीं रख सकता क्योंकि जिनीवा संधि के मुताबिक उसे हर हाल में भारतीय पायलय को लौटना होगा। 1999 के कारगिल वार के समय बंधक बनाए गए भारतीय पायलट नचिकेता को भी उसे वापस लौटाना पड़ा था। पाकिस्तान के पास अभिनंदन को लौटाने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है। फिर भी वह अभिनेता का इस्तेमाल भारत को बातचीत की मेज तक लाने के लिए करना चाहता है जो उसकी हताशा को दर्शाता है।  
नहीं डिगा विंग कमांडर अभिनन्दन का जज्बा 
भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल करने के दौरान क्रैश हुए मिग लड़ाकू विमान के विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को लेकर जहां देशभर में चिंता है वहीं दुश्मन की कस्टडी में होने के बावजूद भी विंग कमाडंर अभिनंदन का फौजी जज्बा बना हुआ है। अभिनंदन का एक वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया जा रहा है जिनमें साफ दिख रहा है कि वो दृढ़ता के साथ अपना संतुलन बनाए हुए हैं। 
अवलोकन करें:-
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार पुलवामा हमले के बाद आतंकी संगठन… 
विडियो में अभिनंदन हाथ में एक चाय का कप पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, 'मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन हैं और मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आर्मी के ऑफिसर मेरा पूरा ख्याल रख रहे हैं। मैं भारत जाकर भी अपना बयान नहीं बदलूंगा। पाक आर्मी के कैप्टन में भीड़ से मुझे बचाया। मैं भी उम्मीद करूंगा कि मेरी आर्मी भी ऐसा ही बर्ताव करे।'  जब पाकिस्तानी आर्मी के ऑफिसर उनसे पूछते हैं कि वह भारत में कौन सी जगह से ताल्लुक रखते हैं तो विंग कमांडर पूरी दृढता से जवाब देते हुए कहते हैं, 'क्या मुझे यह बताना चाहिए? सॉरी मेजर... मैं नहीं बता सकता।' इसके बाद जब पाकिस्तानी अधिकारी उनसे कहते हैं, 'उम्मीद है कि चाय आपको पंसद आई होगी?',  इस पर विंग कमांडर कहते हैं, 'चाय बहुत जबरदस्त है, थैक्यू।''
जब उनसे पूछा गया कि वह कौन सा एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे, जवाब देते हुए विंग कमांडर कहते हैं, 'सॉरी मेजर मैं यह नहीं बता सकता' जब उनसे पूछा जाता है कि आप कौन से मिशन पर थे, तो उन्होंने कहा, 'सॉरी मैं अपने मिशन के बारे में नहीं बता सकता हूं।' कहा जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तानी आर्मी का प्रपोगेंडा भी हो सकता है तांकि विश्व को बताया जा सके कि हम भारतीय ऑफिसर का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
इससे पहले भारत ने फरवरी 27 को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच हवाई झड़प के बाद पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट की तत्काल और सुरक्षित वापसी की मांग की।विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया गया है कि भारतीय रक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। 

No comments: