तमिलनाडु में भी 'कमल' खिलाने की तैयारी

AIADMKतमिलनाडु की एआईएडीएमके और भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सीटों की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता पन्नीरसेल्वम ने रविवार को चेन्नई में कहा कि एआईएडीएमके दक्षिणी चेन्नई, थेनी, पोलाची, करुर और इरोड में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कन्याकुमारी, सिवागंगाई, कोयंबटूर, तुथुकुडी और रामनाथपुरम सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है। पीएमके पार्टी धर्मापुरी, वेल्लुपुरम, अराक्कोनम, चेन्नई सेंट्रल, दिंदीगुल, श्रीपरुम्बुदूर और कुड्डलोर सीटों पर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है।
इनके अलावा डीएमडीके कल्लाकुरीची, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई उत्तर, विरुदुनगर सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-पुडुचेरी। गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ के पलानीस्वामी ने शनिवार को डीएमडीएक नेता विजयकांत से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने करीब 25 मिनट तक बैठक कर लोकसभा चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी। 
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने साउथ में भी अपना कुनबा बनाए रखने की पुरजोर कोशिश की है। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन करने के बाद तमिलनाडु में भी पिछले महीने गठबंधन का ऐलान किया था। उस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। 

Tamil Nadu Dy CM & AIADMK leader O. Panneerselvam in Chennai: AIADMK to contest on 20 Lok Sabha seats which include South Chennai, Theni, Pollachi, Karur & Erode. BJP to contest on LS constituencies of Kanyakumari, Sivagangai, Coimbatore, Thoothukudi & Ramanathapuram

View image on Twitter
Tamil Nadu Dy CM O. Panneerselvam in Chennai: PMK to contest on Lok Sabha seats of Dharmapuri, Velliupuram, Arakkonam, Chennai Central, Dindigul,Sriperumbudur and Cuddalore. DMDK to contest-Kallakurichi, Tiruchirappalli, Chennai North, Virudunagar.All India NR Congress-Puducherry pic.twitter.com/9tmthzD0MV
इनमें पीएमके (PMK) और डीएमडीके (DMDK) जैसे दल को भी लेने की बात कही गई थी। ताजा खबरों के मुताबिक तमिलनाडु में भाजपा, AIADMK, पीएमके और डीएमडीके के साथ कई अन्य दल मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

No comments: