UN में PoK के एक्टिविस्‍ट का बयान : 'पाकिस्‍तानी सेना कश्‍मीरियों को आत्‍मघाती हमले के लिए उकसाती है'

यूनाइटेड कश्‍मीर पीपुल्‍स नेशनल पार्टी के चेयरमैन एस अली कश्‍मीरी
एक तरफ जहाँ भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विरोधी आतंकवाद पर किए कठोर प्रहार जैसे सर्जिकल स्ट्राइक, और हवाई हमले आदि को चुनावी चाल बताकर सबूतों की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पीओके में पाकिस्तान सेना द्वारा आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाए जाने का विरोध UN तक पहुँच गया है। जो शायद मोदी विरोधियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है। भारत में मोदी विरोधी आतंकवाद हमले में मरने वालों की लाशों पर बैठ मालपुए खाने का अवसर गँवाना नहीं चाहते, परन्तु जिनके बच्चे आतंकवाद की भेंट चढ़ते हैं, वह अपने बच्चों के जीवन की गुहार लगा रहे हैं। अब तक अधिकतर जितने भी आतंकवादी पकडे अथवा मारे गए हैं, उनमें लगभग 80 प्रतिशत कश्मीरी -- वह चाहे पीओके से हों अथवा भारत अधिकृत कश्मीर से -- ही हैं, पाकिस्तानी नहीं, लेकिन पाकिस्तान सेना की इस काली करतूतों की वजह से बदनाम पूरा पाकिस्तान हो रहा है। 
भारत द्वारा बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में घबराहट का वातावरण है। वहाँ की मीडिया को बालाकोट में हुए हुए हमले के स्थान तक जाने नहीं दिया जा रहा, विपरीत इसके भारत में बेशर्म मोदी विरोधी सबूत माँग रहे हैं। पाकिस्तान अपने जख्मों को छुपाने का हर संभव प्रयास कर रहा है, पर भारत में सबकुछ मलियामेट किया जा रहा है।  
आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर वैश्विक समुदाय का दबाव झेल रहे पाकिस्‍तान को अब पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का भी विरोध झेलना पड़ रहा है।जेनेवा में आयोजित संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 40वें सत्र के दौरान एक बैठक में पीओके के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पाकिस्‍तान के खिलाफ आवाज उठाईउन्‍होंने पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद की ओर से किए गए पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की
UN में PoK के एक्टिविस्‍ट बोले, 'पाकिस्‍तानी सेना कश्‍मीरियों को आत्‍मघाती हमले के लिए उकसाती है'
UNHRC में पाकिस्‍तान के खिलाफ एकजुट हुए पीओके के
 मानवाधिकार कार्यकर्ता. फोटो ANI
इस दौरान यूनाइटेड कश्‍मीर पीपुल्‍स नेशनल पार्टी के चेयरमैन एस अली कश्‍मीरी ने पाकिस्‍तान पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्‍तानी सेना के अफसर कश्‍मीरी लोगों से खुले तौर पर आत्‍मघाती हमला करने के लिए जाने को कहते हैं। वे उन्‍हें उकसाते हैं। यह एक बेहद चिंताजनक स्थिति है
वहीं पीओके के मानवाधिकार कार्यकर्ता एम हसन ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी आतंकी ठिकानों को तबाह किया जाए, फिर चाहे वो पाकिस्‍तान में हों या पीओके में पाकिस्‍तान सरकार को इसकी जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए और इन आतंकियों से छुटकारा पाना चाहिए ये आतंकी स्‍थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय शांति को भी नष्‍ट कर रहे हैं
अवलोकन करें:-
इस वेबसाइट का परिचय

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
पुलवामा में सीआरपीएफ पर फिदायीन हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 21 दिन में कश्मीर घाटी के 18 आतंकियों को मार गिराया। त्रा.....

1 comment:

SANJIB baruah said...

Yes ,Pakistan encourage for sucide attack in India, I saw a public Pakistani TV channel, one retired major general talking about Pakistani youngsters and encouragement to Pakistani youngsters for sucide attack in Indian occupied Kashmir . Behind china pakistan playing this game.