
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
लोकसभा में जून 18 को सांसद पद की शपथ लेते वक्त समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने 'वंदे मातरम' कहने से इनकार कर दिया, उन्होंने इसे 'इस्लाम के खिलाफ' करार दिया है। उत्तर प्रदेश के संभल से चुनाव जीतने वाले शफीकुर्रहमान ने शपथ लेने के बाद कहा, 'जहां तक वंदे मातरम का ताल्लुक है, यह इस्लाम के खिलाफ है और हम इसे नहीं मान सकते।' इसके बाद सदन में मौजूद अन्य नेताओं ने 'वंदे मातरम' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। कई सांसदों ने शफीकुर्रहमान के इस बयान का विरोध भी किया और उनसे माफी की मांग की।
पूर्व में जाने पर इसी सांसद ने सदन में राष्ट्रीय गीत का अपमान किया था। काश! यही अपमान किसी अन्य धर्म के नागरिक ने किया होता, निश्चित रूप से कार्यवाही हो गयी। शहीदी स्मारकों को तो ये लोग अपमानित करें, फिर भी शान्तिप्रिय। ऐसे लोगों को पार्टियाँ टिकट देती क्यों है?यानि पार्टियाँ खुद ही नहीं चाहतीं कि जनता में एकरूपता स्थापित हो। हाँ, यदि इस तरह इन लोगों ने किसी विदेशी धरती पर हरकत की होती, इन पर सख्त कार्यवाही करने से ना कोई रोकने वाला होता और ना ही कोई विरोध करने वाला।
#WATCH: Slogans of Vande Mataram raised in Lok Sabha after Samajwadi Party's MP Shafiqur Rahman Barq says, "Jahan tak Vande Mataram ka taaluq hai, it is against Islam we cannot follow it" after concluding his oath.
![]() |
कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में वैष्णो माता के चित्र वाला सिक्का लेने से दुकानदार मना कर देते हैं। |
ओवैसी ने मुस्कराते हुए इन सदस्यों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उर्दू में शपथ लेने के बाद ओवैसी ने नारा लगाया, "जय भीम, नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर, जय हिंद।" भाजपा द्वारा नारे लगाए जाने पर बाद में ओवैसी ने कहा, 'अच्छा है कि उन्हें (भाजपा सांसदों को) इस तरह की बातें याद आ जाती हैं, जब वे मुझे देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें संविधान भी याद होगा और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी।'
अधिकांश भाजपा सांसदों ने शपथ ग्रहण के समय 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय कुमार के बीच व्यंग्य का आदान-प्रदान जैसा होता दिखा, जब कुमार ने 'जय श्रीराम', 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हस्तक्षेप किया और राहुल को इशारा कर कोई टिप्पणी नहीं करने के लिए कहा।
भाजपा सांसदों ने ये नारे हर उस बार लगाए, जब तृणमूल कांग्रेस के किसी भी सांसद ने शपथ ली। तृणमूल की काकोली घोष ने भाजपा सांसदों के नारों पर पलटकर 'जय हिंद' और 'जय बंगाल' का नारा लगाया।उनकी कड़ी प्रतिक्रिया का सोनिया गांधी ने मेज थपथपा कर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment